Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Business

वेरिटास फाइनेंस को IPO के लिए SEBI से अप्रूवल मिला:इश्यू से ₹2,800 करोड़ जुटाना चाहती है कंपनी, इसमें ₹600 करोड़ का फ्रेश इश्यू भी शामिल

Share News

रिटेल फाइनेंस पर फोकस करने वाली नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) वेरिटास फाइनेंस को सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI से IPO के लिए हरी झंडी मिल गई है। इस IPO से कंपनी 2,800 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। पब्लिक ऑफरिंग में 600 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू और 2,200 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयरों की सेल्स का ऑफर यानी OFS शामिल है, जिनमें से हर एक इक्विटी शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है। IPO में एलिजिबल एम्प्लॉइज के लिए शेयरों का रिजर्वेशन भी शामिल है। IPO से जुटाए गए फंड का क्या यूज करेगी कंपनी? IPO से जुटाए गए फंड का यूज कंपनी का कैपिटल बेस बढ़ाने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा बिजनेस से जुड़ी जरूरतों और लेंडिंग फैसिलिटीज को पूरा करने के लिए भी कंपनी फंड का इस्तेमाल करेगी। 2015 में स्थापित वेरिटास फाइनेंस क्या काम करती है? 2015 में स्थापित वेरिटास फाइनेंस माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) और सेल्फ एम्प्लॉयड इंडिविजुअल की फाइनेंशियल जरूरतों को पूरा करता है। कंपनी स्मॉल बिजनेस लोन्स, होम लोन्स और यूज्ड कॉमर्शियल व्हीकल लोन्स समेत कई फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स प्रोवाइड करती है। ICICI सिक्योरिटीज-HDFC बैंक लीड मैनेजर चुने गए वेरिटास फाइनेंस को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने ‘NBFC-मिडिल लेयर’ के रूप में क्लासिफाई किया है। IPO के लिए ICICI सिक्योरिटीज, HDFC बैंक, जेफरीज इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट को लीड मैनेजर चुना गया है। केफिन टेक्नोलॉजीज इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। इसके अलावा कंपनी जल्द ही IPO की ओपन डेट, क्लोज डेट, अलॉटमेंट डिटेल्स और लिस्टिंग टाइमलाइन की घोषणा करेगी। वेरिटास की 2022 से 2024 तक 61.76% की CAGR क्रिसिल MIA रिपोर्ट के अनुसार, वेरिटास की फाइनेंशियल ईयर 2022 से 2024 तक 61.76% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) है। इसके साथ ही वेरिटास को अपनी कैटेगरी में सबसे तेजी से बढ़ने वाली NBFC के रूप में मान्यता प्राप्त है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की टोटल इनकम 39.5% बढ़ी वेरिटास फाइनेंस ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स की घोषणा की, जिसमें इसकी टोटल इनकम 39.5% बढ़कर 1,550.67 करोड़ रुपए हो गई। वहीं कंपनी का नेट प्रॉफिट 20.47% बढ़कर 295.11 करोड़ रुपए हो गया। रिपोर्ट किए गए वर्ष के लिए कंपनी की नेटवर्थ में 19.47% की ग्रोथ हुई और यह 2,783.17 करोड़ रुपए हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *