Monday, December 23, 2024
Latest:
Sports

वेंकटेश IPL के तीसरे सबसे महंगे भारतीय, 3 कारण:KKR के लिए शतक, रणजी में सेंचुरी लगाई; मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी बोल रहा बल्ला

Share News

इंदौर के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर IPL के 2 सीजन यानी 2023 और 2024 में अपनी शानदार परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा में थे, लेकिन इस बार अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा पर बिकने के कारण चर्चा में हैं। मात्र 2 करोड़ रुपए बेस प्राइस वाले अय्यर को सऊदी अरब के जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में KKR ने 23.75 करोड़ में खरीदा है। इसके साथ ही वे IPL के तीसरे सबसे महंगे भारतीय प्लेयर बन गए हैं। इंदौर के क्रिकेट एक्सपर्ट राजू सिंह चौहान के अनुसार हाल के दिनों में बल्ले से किया गया शानदार प्रदर्शन उनके इतना महंगा बिकने का मुख्य कारण है। 3 बड़ी वजहें, जिनसे वेंकटेश इतने महंगे बिके… 1. IPL में शानदार परफॉर्मेंस
अय्यर ने आईपीएल के 4 सीजन में कुल मिलाकर 51 मैच में 137.13 के स्ट्राइक रेट से 1326 रन बनाए और तीन विकेट लिए हैं। वेंकटेश आईपीएल में ब्रैंडन मैकुलम के 15 साल बाद 2023 में शतक बनाने वाले केकेआर के दूसरे बल्लेबाज बने थे। आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद पर केकेआर की जीत के हीरो रहे थे। 114 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने नाबाद 52 रन बनाए थे। अय्यर को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद इंडिया टीम के लिए चुना गया था। हालांकि अय्यर का 2022 का सीजन कुछ इतना खास नहीं रहा था। 2. रणजी मैच में एक शतक-एक अर्धशतक
इस घरेलू सीजन में रणजी ट्रॉफी अय्यर ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है। अक्टूबर में पहले खेले गए रणजी मैच में उन्होंने सिर्फ 26 रन ही बनाए। जिसके बाद अगले मैच के लिए उन्हें एमपी टीम से बाहर कर दिया गया। तीसरे मैच में फिर से एमपी टीम में शामिल किया गया। इस मैच में वह पहली पारी में 4 तो दूसरी पारी में 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बिहार के खिलाफ उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 176 गेंद पर 174 रन की पानी खेली। जिसमें 17 चौक्के और 4 छक्के लगाए। बंगाल के खिलाफ अगले मैच में अय्यर ने दूसरी पारी में एक बार फिर 95 गेंद पर 53 रन बनाए। 3. मुश्ताक अली ट्राफी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
वेंकटेश अय्यर वर्तमान में एमपी की तरफ से सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में खेल रहे हैं। अय्यर ने आईपीएल में 23.75 करोड़ रुपए में बिकने के बाद सोमवार को एमपी की तरफ से खेलते हुए मात्र 17 गेंद में 37 रन की नाबाद पारी खेली। मेघालय के खिलाफ खेले गए इस मैच में अय्यर ने 4 छक्के लगाए है। वहीं, अय्यर ने ऑक्शन के पहले यानी 23 नवंबर को खेले गए मैच में मिजोरम के खिलाफ 15 गेंद पर 36 रन बनाए थे। जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। झूला घर में रखने वाली चौबे आंटी को अय्यर की उपलब्धि का श्रेय
वेंकटेश की मां ऊषा राजशेखरन ने बेटे के टीम इंडिया में सिलेक्शन के दौरान कहना था कि इस उपलब्धि का श्रेय शशि चौबे को जाता है। वह झूला घर चलाती हैं। बचपन से ही वेंकटेश 5 साल तक उनके झूला घर में पले-बढ़े हैं। वेंकटेश चौबे आंटी की बात हमेशा माना करता था। वेंकटेश को सबसे अधिक लगाव झूला घर वाली आंटी से ही है। कुछ साल पहले ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की करारी हार से वेंकटेश बहुत अपसेट हो गया था। इससे माता-पिता को लगा कि वेंकटेश का रुझान क्रिकेट की ओर है। उन्होंने झूला घर वाली आंटी से इस बारे में बातचीत की। उनसे कहा कि हम वेंकटेश को क्रिकेट अकादमी में डाल देते हैं। यहां से वेंकटेश का क्रिकेट का सफर शुरू हुआ। इंदौर के खनूजा क्लब में क्रिकेट की कोचिंग देने वाले इंद्रजीत सर से मुलाकात करने के बाद उसे क्लब में डाल दिया गया। कई दिन तक ट्रेनिंग दी गई। यहां से MYCC में वेंकटेश का दाखिला हुआ। यहां दिनेश शर्मा उसके कोच थे, जो उसे दिन-रात क्रिकेट की प्रैक्टिस कराते थे। MYCC क्लब में झूला घर वाली आंटी के भाई भी थे। इस कारण से वेंकटेश को सपोर्ट भी मिल गया। तीनों डिपार्टमेंट में टीम के लिए उपयोगी बनूं, यही मेरा टारगेट: अय्यर
आईपीएल के पहले सीजन के बाद परफॉर्मेंस ठीक नहीं रहने पर अय्यर ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा था कि प्रशंसकों की उम्मीद का मेरे ऊपर कोई असर नहीं होता है। हां, कुछ गलतियां हुईं और मुझे ऐसा लगता है कि मुझे और सीखते रहना है। मैं इस बारे में सोचता नहीं हूं कि मेरा परफॉर्मेंस अच्छा रहा है या बुरा। मेरा प्रोसेस कैसा रहा है, मैं इस बारे में सोचता हूं। मेरा मानना है कि मैंने अच्छा प्रोसेस किया है। अच्छा परफॉर्मेंस आज नहीं तो कल होगा। मेरा प्रोसेस वैसा ही है। वहीं बैटिंग को लेकर तो मैं रुटीन फॉलो करता ही आ रहा हूं, लेकिन फिटनेस को लेकर मैंने न्यूट्रिशन एक्सपर्ट सूरज ठाकुरिया के साथ काफी इंप्रूव किया है। बॉलिंग को लेकर मैंने मेरे बॉलिंग कोच आनंद राजन के साथ काफी प्रैक्टिस की है। तीनों डिपार्टमेंट में टीम के लिए उपयोगी बनूं, यही मेरा टारगेट है। तिलक नगर के रहने वाले हैं अय्यर
वेंकटेश अय्यर के पिता रामशेखरन अय्यर और मां ऊषा अय्यर इंदौर के तिलक नगर इलाके में रहते हैं। वेंकटेश के पिता एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। मां इंदौर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में न्यूरोलॉजी विभाग में फ्लोर कोआर्डिनेटर हैं। वेंकटेश के पिता ने बताया कि उनका परिवार 1988 में चेन्नई से इंदौर आया था। दिसंबर 1994 में वेंकटेश का जन्म इंदौर में ही हुआ। वेंकटेश ने स्कूल की पढ़ाई सेंट पॉल से की। रेनेसां कॉलेज से BCom और DAVV से फाइनेंस में MBA किया। सौरभ गांगुली उनके आइडियल हैं और वह रजनीकांत के फैन हैं। रन और विकेट के लिए नहीं खेलता
आईपीएल में सिलेक्ट होने के बाद दैनिक भास्कर ने वेंकटेश अय्यर से बातचीत की। अय्यर ने आगे कहा कि मैं सिर्फ ये कोशिश कर रहा हूं कि टीम पर ज्यादा से ज्यादा इम्पैक्ट डाल सकूं। मैं रन और विकेट के लिए नहीं खेलता। मेरा फोकस टीम के प्रदर्शन पर रहता है। कौन नहीं चाहेगा आईपीएल फ्रेंचाइजी को लीड करना। वेंकटेश ने कहा, मुझे कप्तानी का मौका मिलता है तो खुशी होगी। मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा। वहीं दबाव तो हमेशा रहता है। भले ही आप 20 लाख में बिके हों या 20 करोड़ में। उस दबाव को एब्जॉर्ब कर कितना अच्छा परफॉर्म करते हैं, यही मैटर करता है। ———————————– IPL खिलाड़ियों से जुड़ी यह खबरें भी पढ़िए… भस्म आरती में शामिल हुए क्रिकेटर अक्षर पटेल-रवि विश्नोई भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडी अक्षर पटेल, रवि विश्नोई और अभिषेक देसाई मंगलवार को महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। वे तड़के चार बजे मंदिर पहुंचे। भस्म आरती के दौरान करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर भगवान को दूध अर्पित किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… पत्नी को लकी चार्म मानते हैं इंदौर के वेंकटेश
इंदौर के रहने वाले क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर आईपीएल में इस बार भी केकेआर की ओर से खेलेंगे। सऊदी अरब के जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में केकेआर ने उन्हें 23.75 करोड़ में खरीदा। वे तीसरे सबसे महंगे भारतीय प्लेयर बन गए हैं। अय्यर के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के बीच बोली लगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *