‘वीवो X200’ स्मार्टफोन सीरीज 12 दिसंबर को लॉन्च होगी:इसमें 200MP का टेलीफोटो कैमरा, क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और MD9400 प्रोसेसर मिलेगा
टेक कंपनी वीवो 12 दिसंबर को X 200 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इसमें दो स्मार्टफोन ‘X 200’ और ‘X 200 प्रो’ पेश करेगी। वीवो ने अपने वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीजर जारी करते हुए लॉन्च डेट की जानकारी दी है। सीरीज के प्रो वर्जन में 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जिसे कंपनी ने जर्मन ऑप्टिक्स ब्रांड Zeiss के साथ डेवलप किया है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा होगा। वीवो X200 सीरीज में मिलेगा डुअल प्रोसेसर कंपनी ने कंफर्म किया है कि परफॉर्मेंस के लिए इस सीरीज में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400 प्रोसेसर देगी जो लेटेस्ट फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम 15 पर रन करता है। इसके अलावा इसमें एडवांस वीवो V3+ इमेजिंग प्रोसेसर भी मिलेगा। कंपनी ने इसके अलावा कोई अन्य जानकारी नहीं दी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इसके कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। उन्हीं के आधार पर हम आपके साथ इस स्मार्टफोन सीरीज के डिटेल्स शेयर कर रहे हैं। वीवो X200 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन