वीवो V40e स्मार्टफोन ₹33,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च:इसमें 6.77 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 50MP सेल्फी कैमरा और 5500mAh बैटरी
चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने आज (25 सितंबर) भारतीय बाजार में वीवो V40 सीरीज से नया स्मार्टफोन ‘वीवो V40e’ लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी, 2000 नीट्स पीक ब्राइटनेस से साथ 3D एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले और 50MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। वीवो V40e स्मार्टफोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 रेटिंग वाला प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर और बैक पैनल पर ऑरा लाइट दी गई है, जो नोटिफिकेशन ब्लींकर के जैसा भी काम करेगा। वीवो ने अपने इस नए स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन- रॉयल ब्रॉन्ज और मींट ग्रीन में लॉन्च किया है। भारतीय मार्केट में यह 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 12GB स्टोरेज के साथ 256GB स्टोरेज के साथ पेश हुआ है, जिसकी शुरुआती कीमत 33,999 रुपए है। हालांकि प्री-बुक करने पर दोनों स्मार्टफोन पर 5000 रुपए तक डिस्काउंट मिल रही है। वीवो V40e: अवेलेबिलिटी और ऑफर स्मार्टफोन कंपनी के वेबसाइट पर प्री-बुकिंग के अवेलबल हो गया है, जिसकी सेल 2 अक्टूबर से शुरू होगी। HDFC और SBI कार्ड्स से प्री-बुकिंग करने पर 10% इंस्टैंट डिस्काउंट, 6 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI 15 दिन रिप्लेसमेंट और 10 महीने की एक्सटैंडेड गारंटी जैसे ऑफर्स दे रही है। वीवो V40e: रैम+स्टोरेज और प्राइस वीवो V40e में भी प्रीवियस स्मार्टफोन की तरह ZEISS टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा मिलेगा। ZEISS कैमरे को हाई-क्वालिटी वर्कमैनशिप और बेहतर लाइट इंटेंसिटी के लिए जाना जाता है। इस कैमरे में स्टैंडर्ड ऑटोफोकस लेंस और मैनुअल फोकस जैसे फीचर्स होते हैं। कंपनी ने वीवो V40 सीरीज में 7 अगस्त को दो स्मार्टफोन- वीवो V40 और वीवो V40 प्रो लॉन्च किया था। इसके स्पेसिफिकेशन जान लेते हैं… वीवो V40 सीरीज: स्पेसिफिकेशन