वीवो-V40 सीरीज का नया स्मार्टफोन 25 सितंबर को लॉन्च होगा:’वीवो V40e’ में 3D एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले, 50MP सेल्फी कैमरा और 5500mAh बैटरी मिलेगी
चाइनीज टेक कंपनी वीवो 25 सितंबर को भारतीय बाजार में वीवो V40 सीरीज से एक और स्मार्टफोन ‘वीवो V40e’ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी है। लॉन्च डेट कंफॉर्म करने के साथ वीवो ने अपकमिंग फोन के कई स्पेसिफिकेशन भी शेयर किए हैं। अपकमिंग स्मार्टफोन में हाल ही लॉन्च स्मार्टफोन की तरह ही 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी दावा करती है कि इस बैटरी कैपिसिटी सेगमेंट में यह भारतीय मार्केट का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 4500 नीट्स पीक ब्राइटनेस वाला 3D एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले और 50MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। भारतीय मार्केट में इसकी शुरुआती कीतम 28,000 रुपए हो सकती है। वीवो V40e में भी प्रीवियस स्मार्टफोन की तरह ZEISS टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा मिलेगा। ZEISS कैमरे को हाई-क्वालिटी वर्कमैनशिप और बेहतर लाइट इंटेंसिटी के लिए जाना जाता है। इस कैमरे में स्टैंडर्ड ऑटोफोकस लेंस और मैनुअल फोकस जैसे फीचर्स होते हैं। कंपनी ने वीवो V40 सीरीज में 7 अगस्त को दो स्मार्टफोन- वीवो V40 और वीवो V40 प्रो लॉन्च किया था। इसके स्पेसिफिकेशन जान लेते हैं… वीवो V40 सीरीज: स्पेसिफिकेशन