वीवो T4 स्मार्टफोन लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹21,999:दावा- भारत का सबसे स्लिम स्मार्टफोन, थिकनेस 7.89mm; 7300mAh बैटरी और 50MP कैमरा
चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने आज (22 अप्रैल) भारतीय बाजार में मिड- बजट रेंज में नया स्मार्टफोन वीवो T4 5G लॉन्च की है। स्मार्टफोन में कंपनी ने 7300mAh की बैटरी दी है। वीवो का दावा है कि इस बैटरी पैक के साथ T4 भारत का सबसे स्लिम स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन की थिकनेस 7.89mm है। स्मार्टफोन को कंपनी ने दो कलर- एमराल्ड ब्लेज और फैंटम ग्रे और तीन स्टोरेज ऑप्शन- 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB के साथ पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹21,999 है। ऑफर और अवेलेबिलिटी ग्राहकों के लिए यह स्मार्टफोन 29 अप्रैल से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए अवेलेबल हो जाएगा। लॉन्च ऑफर में जो ग्राहक इस स्मार्टफोन को HDFC बैंक, एक्सिस बैंक और SBI कार्ड से खरीदेंगे कंपनी उन्हें इंस्टैंट 2000 रुपए का डिस्काउंट देगी। इसके अलावा, एक्सचेंज बोनस में भी ग्राहकों को 2000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।