वीडियो गेम का भी बाप है ये खेल…मोबाइल भूल जाएगा बच्चा, बनेगा सुपर एक्टिव!
Kancha Khelne ke Fayde: किसी भी बच्चों के संज्ञानात्मक विकास के लिए शिक्षा के साथ खेल जरूरी है. बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में खेल बहुमूल्य योगदान अदा करता है.आज के समय में बच्चे मोबाइल की दुनियां में खो गए है.जो बाहरी दुनिया के खेल से दूर होते जा रहे है.जिससे मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास भी प्रभावित हो रहा है.वहीं कुछ ग्रामीण इलाकों में आज भी बच्चे कंचा खेलते हैं.