विषहीन सांप की पहचान बता देगा जहरीला था या नहीं,अंग्रेज़ी के “U” या “V” खतरनाक
WHO के अनुसार, भारत में हर साल लगभग 50 लाख लोग सांप के डंस का शिकार होते हैं. जिनमें से करीब 2.7 लाख लोगों में ही जहर फैलता है. सांप के डंस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 81,000 से 1,38,000 के बीच है, जबकि 4,00,000 लोगों को सांप के जहर से अंग काटने की नौबत आ जाती है. वाइल्डलाइफ विशेषज्ञों के अनुसार, इन घटनाओं के पीछे मुख्य कारण सांपों के प्रति जानकारी का अभाव और सांपों को लेकर फैली भ्रांतियां हैं.