Tuesday, April 29, 2025
Latest:
Entertainment

विवादों के बीच अल्लू अर्जुन ने किया पोस्ट:पुष्पा 2 की तारीफ के लिए यशराज फिल्म्स का जताया आभार, बोले- उम्मीद है YRF फिल्म तोड़ेगी रिकॉर्ड

Share News

अल्लू अर्जुन इन दिनों फिल्म पुष्पा 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने यशराज फिल्म्स के प्रति अपना आभार जताया है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने वाली फिल्म पुष्पा 2 की तारीफ की थी। दरअसल, यशराज फिल्म्स ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं और नए रिकॉर्ड्स हर किसी को बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करते हैं। इतिहास को फिर से लिखने के लिए ‘Pushpa 2: The Rule’ की टीम को बधाई। फायर नहीं, वाइल्ड फायर।’ अल्लू अर्जुन ने इस पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, ‘धन्यवाद… बहुत सुंदर। आपकी शुभकामनाओं का आभारी हूं। उम्मीद है कि यह रिकॉर्ड जल्द ही एक दिल छू लेने वाली YRF फिल्म तोड़ देगी और हम सभी एक साथ आगे बढ़ेंगे।’ ‘पुष्पा 2’ की रिलीज के बाद से विवादों में हैं अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 जहां कमाई के मामले में सभी रिकॉर्ड्स तोड़ रही है, तो दूसरी ओर 4 दिसंबर को हैदराबाद में पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ही एक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा, हाल ही में उनके घर के बाहर तोड़फोड़ भी हुई थी। वहीं, अल्लू अर्जुन से मंगलवार, 24 दिसंबर को करीब 3 घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई। हैदराबाद सेंट्रल जोन डीसीपी के नेतृत्व वाली टीम ने एक्टर से सवाल किए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन से पूछा गया कि क्या वे घटनास्थल पर मौजूद थे और उन्होंने हालात को कैसे संभाला। इस पर उन्होंने कहा, मुझे महिला की मौत की जानकारी अगले दिन मिली। ————- इससे जुड़ी खबरें भी पढ़िए.. भगदड़ केस-अल्लू अर्जुन से 3 घंटे से ज्यादा पूछताछ हुई:पुलिस सीन री-क्रिएट कर सकती है; संध्या थिएटर का नया वीडियो सामने आया पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ केस में पुलिस ने मंगलवार को अल्लू अर्जुन से 3 घंटे से ज्यादा पूछताछ की। हैदराबाद सेंट्रल जोन डीसीपी के नेतृत्व वाली टीम ने एक्टर से सवाल किए। पूरी खबर पढ़ें.. 2. पुष्पा-2 भगदड़, विक्टिम के पति बोले-अल्लू पर इल्जाम न लगाएं:पत्नी की मौत हमारा बैड लक; फिल्म के मेकर्स ने पीड़ित परिवार को ₹50 लाख दिए हैदराबाद में 4 दिसंबर को पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में महिला की मौत हुई थी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ था। सोमवार को महिला के पति भास्कर ने कहा- इस घटना में वो एक्टर अल्लू अर्जुन को दोषी नहीं मानते। पूरी खबर पढ़ें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *