Monday, March 10, 2025
Latest:
Sports

विराट-रोहित की तरह महिला क्रिकेटर्स के भी फैंस:यूपी वॉरियर्स की कप्तान दीप्ति बोलीं- मेंस–वूमेंस का गैप कम हुआ, मैच फीस भी बढ़ी

Share News

‘2017 वर्ल्ड कप के बाद से वूमेन क्रिकेट को लेकर नजरिया बदला है। फैन फॉलोइंग भी बढ़ी है। प्लेयर को अब लोग नाम से जानते हैं। मेंस–वूमेंस क्रिकेट में अब चीजें बराबर हो रही हैं। मैच फीस भी इंप्रूव हुई है। हमारी इज्जत भी बढ़ी है।’ यह बात यूपी वॉरियर्स की कप्तान दीप्ति शर्मा ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में कही और सवालों के बेबाकी से जवाब दिए। पढ़िए पूरा इंटरव्यू… सवाल: इकाना का विकेट कैसा है? आपका क्या नजरिया है? जवाब: इकाना में डोमेस्टिक मैच खेला है। हमने देखा है कि ज्यादा स्पिनर्स को मदद मिलती है। शुरुआती कुछ ओवर में पेसर्स को मदद रहती है। इसके बाद स्पिनर्स को मदद मिलती है। होम कंडीशन में जब फैंस का सपोर्ट मिलता है तो अच्छा लगता है। मैं, चाहूंगी कि हम तीनों मैच जीते। सवाल: कौन से खिलाड़ी टीम के लिए प्रभावशाली होते हैं? जवाब: टीम में तीन–चार खिलाड़ी हैं, जो बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। चिनेल हेनरी ने पिछले मैच में लॉस्ट के चार ओवर में जो सिक्स लगाए हैं वो देखने काे मिलता नहीं है। बाकी खिलाड़ी भी अच्छा कर रहे हैं। हम इंतजार कर रहे हैं कि जिस विक्ट्री का वेट कर रहे हैं वो हमें जल्द मिले। सवाल: क्या मेंस क्रिकेट के साथ वुमेंस क्रिकेट का क्रेज बढ़ रहा है? जवाब: टूर्नामेंट अब लाइव आते हैं। अब नाम से प्लेयर जाने जाते हैं। वूमेंन क्रिकेट अब बढ़ गया है। लोग इसे जानने लगे हैं। अच्छा लगता है, जब आपको आपके नाम से जाना जाने लगता है। मेंस और वुमेंस में चीजें अब बराबर हो रही हैं। मैच फीस भी इंप्रूव हुई है। सवाल: महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए क्या करना चाहिए? जवाब: यूपी में टैलेंट की कमी नहीं है। अभी बहुत अधिक एकेडमी है। पेरेंट्स भी सपोर्ट कर रहे हैं ताकि लड़कियां भी क्रिकेट अच्छे से खेलें। फैमिली का सपोर्ट रहा है। तभी मैं, यहां तक पहुंची हूं। परेशानी सहूलियत में बदल गई है। सवाल: क्या कप्तान एलिसा हैली के बाहर होने का असर टीम पर पड़ा है? जवाब: टीम काफी बैलेंस है। उनके टीम में नहीं होने से अधिक फर्क नहीं पड़ता है। आने वाले तीन मैच काफी अच्छे होंगे। होम ग्राउंड पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे। सवाल: क्या होम ग्राउंड का क्रेज रहेगा? जवाब: अभी जब हमारा वेलकम हुआ था तो कई छोटे बच्चे थे, जिन्होंने कहा कि मैम हम आप पर प्राउड करते हैं। आपके जैसा बनना चाहते हैं। अच्छा लगता है, जब आप सीनियर प्लेयर में काउंट होते हैं। उन्होंने कहा- हम लोग काफी अच्छा कर रहे। समय को अच्छे से उपयोग कर रहे हैं। एक दूसरे को सहयोग कर रहे हैं। आने वाले मैचों में हम और अच्छा करें। कोई दिक्कत न हो। आरसीबी के होम ग्राउंड में जीतने पर दीप्ती ने कहा- वहां पर सब लोग आरसीबी को ही चीयर कर रहे थे। मैं, इस चीज का इंतजार कर रही हूं कि होम ग्राउंड पर हमें चीयर किया जाएगा। …………………………. यह खबर भी पढ़े जोस बटलर ने इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ी:चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद फैसला लिया; कराची में आखिरी बार लीड करेंगे इंग्लैंड के जोस बटलर ने वनडे और टी-20 फॉर्मेट से टीम की कप्तानी छोड़ दी है। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बटलर ने यह फैसला लिया। वे शनिवार को कराची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले ग्रुप स्टेज मैच में आखिरी बार टीम की कमान संभालेंगे। यहां पढ़े पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *