विराट ने लंबी पारी खेली, श्रेयस ने साथ दिया:राहुल-हार्दिक ने जीत पक्की की; 12 PHOTOS में मैच विनिंग पारियां
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है। ट्रॉफी की सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से सेमीफाइनल में हराया। सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने चेज मास्टर विराट कोहली बने। उनके अलावा 3 खिलाड़ी और ऐसे रहे, जिन्होंने भारत की जीत तय की। श्रेयस अय्यर ने कोहली के साथ 91 रन की पार्टनरशिप की। केएल राहुल 42 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और कोहली के साथ 47 रन जोड़े। राहुल ने ही आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर मैच जिताया। आखिर में हार्दिक पंड्या ने तेजी से 28 रन बनाए और जीत पक्की की। 12 फोटोज में देखिए जीत के हीरोज…