Tuesday, March 11, 2025
Latest:
Sports

विराट कोहली 13 साल बाद रणजी मैच खेलेंगे:30 जनवरी को दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबला; BCCI ने घरेलू मैच में खेलना अनिवार्य किया

Share News

विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे। उन्होंने 30 जनवरी को दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाले मुकाबले में खेलने की पुष्टि की है। दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने बताया कि विराट ने दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली और टीम प्रबंधन को बताया है कि वह रेलवे के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि, वह 23 जनवरी को सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेलेंगे। दिल्ली के दो मैच, विराट पहला मैच नहीं खेलेंगे विराट कोहली ने BCCI मेडिकल टीम को सूचित किया है कि उनकी गर्दन में दर्द है। वह इंजेक्शन ले रहे हैं। फिट होने के बाद वह दूसरे मैच से उपलब्ध रहेंगे। 2012 में खेला था आखिरी मैच विराट ने अपना अंतिम रणजी ट्रॉफी मुकाबला 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में खेला था। हाल ही में DDCA ने विराट का नाम 22 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में भी शामिल किया था। विराट के साथ ऋषभ पंत को भी टीम में शामिल किया गया था। पंत ने सौराष्ट्र के विरुद्ध मैच खेलने के लिए मंगलवार (21 जनवरी) को टीम के साथ जुड़ जाएंगे। रोहित-जडेजा भी अपनी-अपनी टीम से खेल रहे हैं रणजी शनिवार (18 जनवरी) को चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने घरेलू मैदान पर जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मुंबई के मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की थी। वहीं शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा सहित भारत के अन्य सितारे भी अपनी-अपनी टीमों के लिए रणजी ट्रॉफी के अगले दौर में नजर आएंगे। 3 पॉइंट्स में समझिए, विराट रणजी खेलने को लेकर क्यों सहमत हुए भास्कर ने बताया था- DDCA के अफसर विराट से सवाल पूछने में हिचक रहे दैनिक भास्कर ने सूत्रों के हवाले से 16 जनवरी को जानकारी दी थी कि विराट कोहली सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में नहीं, बल्कि रेलवे के खिलाफ 30 जनवरी से होने वाले मैच में उपलब्ध होंगे। सौराष्ट्र के खिलाफ मैच खेलने को लेकर विराट कोहली ने DDCA के अधिकारी को अपनी उपलब्धता की जानकारी नहीं दी थी। भास्कर को सूत्रों ने बताया था कि विराट बड़े खिलाड़ी है, ऐसे में उनसे खेलने को लेकर DDCA के अधिकारियों की हिम्मत नहीं हो रही कि उनसे सवाल पूछें। विराट से DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली बात करेंगे, ताकि कोहली 30 जनवरी से होने वाले रणजी मैच में रेलवे के खिलाफ खेलें। पूरी खबर पढ़ें… ———————————————————————————————————- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… ऑस्ट्रेलियन ओपन- वर्ल्ड नंबर-1 सिनर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे: गर्मी की वजह से अंपायर ने टाइमआउट लिया; सिनर के सर्विस से नेट गिरा दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर ऑस्ट्रेलियन ओपन में मेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। डिफेंडिंग चैंपियन इटली के सिनर ने डेनमार्क के होल्गर रूने को 6-3, 3-6, 6-3, 6-2 से हराया। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *