Friday, July 25, 2025
Entertainment

विराट-अनुष्का संग रिश्ते पर उठे सवाल तो भड़कीं बहन भावना:बोलीं- प्यार कई रूपों में मौजूद होता है, जरूरी नहीं हमेशा दुनिया को दिखाया जाए

Share News

3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर ट्रॉफी जीती। हमेशा की तरह विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ जीत का जश्न मनाते नजर आए। इसके बाद सोशल मीडिया पर विराट की बहन भावना कोहली ढींगरा और विराट- अनुष्का के रिश्ते को लेकर कई सवाल उठने लगे। ऐसे में भावना ने इस मामले में रिएक्शन दिया है। जानें क्या है पूरा मामला? दरअसल, भावना ने इंस्टाग्राम पर विराट के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की IPL 2025 की ट्रॉफी जीत का जश्न मनाने के लिए एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने भाई विराट के लिए एक नोट लिखा और मैच की कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें विराट अनुष्का शर्मा के साथ पोज देते हुए भी नजर आए। भावना ने लिखा, ‘यह रात, यह पल, जब हम उस सपने का जश्न मना रहे हैं जिसने हमें रुलाया भी, हंसाया भी, लेकिन जो इंतजार तुमने किया वह बहुत लंबा था। इस पल के हर एक सेकंड को शांति और अजीब सी सुकून के साथ महसूस किया जाना चाहिए कि यह सच में हो गया। हम सभी उस विनम्रता को व्यक्त नहीं कर सकते जो हम सब भगवान और उन लाखों फैंस के प्रति महसूस करते हैं जो हर अच्छे-बुरे वक्त में RCB के साथ थे। यह जीत हर किसी की व्यक्तिगत जीत है। तुम्हारे आंसू उन सभी की आंखों में महसूस किए गए जिन्होंने तुमसे प्यार किया। हम तुम्हारे साथ रोए क्योंकि तुम मेरे छोटे वीरू, भगवान के चुने हुए हो, जो हर किसी के जीवन में खुशी और प्रेरणा लेकर आते हो। इसे देख पाना एक आशीर्वाद है और कहीं स्वर्ग में कोई अपनी सामान्य मुस्कान के साथ तुम्हें देख रहा है और गर्व महसूस कर रहा है।’ भावना की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यजर्स के रिएक्शन भी सामने आए। कुछ ने विराट को बधाई दी तो कुछ ने तंज कसते हुए भावना और विराट-अनुष्का के रिश्ते पर सवाल उठाया। एक यूजर ने दावा किया कि विराट और अनुष्का कभी भावना की सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक नहीं करते। कमेंट में लिखा- वो (विराट) कभी भी अपनी किसी स्पीच में तुम्हारा जिक्र नहीं करता, न ही तुम्हारी पोस्ट लाइक करता है। अनुष्का भी नहीं करती। हाहा भावना ने इस कमेंट को नजरअंदाज नहीं किया और करारा जवाब देते हुए लिखा- ‘भगवान आपको इतनी समझ और धैर्य दें कि आप यह जान सकें कि प्यार कई रूपों में मौजूद होता है, जिसे जरूरी नहीं कि दुनिया को दिखाया जाए। लेकिन वह फिर भी होता है, जैसे ईश्वर के लिए प्रेम। आशा है कि आपके जीवन में भी भरपूर प्रेम हो, कोई असुरक्षा न हो, केवल सच्चे रिश्ते हों जिन्हें किसी मान्यता की आवश्यकता न हो। भगवान आपका भला करें।’ बेंगलुरु हादसे में 11 लोगों की मौत बता दें, 3 जून को RCB ने पंजाब किंग्स को हराकर अपना पहला IPL टाइटल जीता था। चार जून को जब RCB की टीम बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंची, तब वहां हजारों RCB फैंस मौजूद थे। फिर RCB की टीम का विधानसभा में कर्नाटक सरकार ने सम्मान किया गया। विधानसभा के बाद बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर टीम की विक्ट्री परेड निकलनी थी, जिसमें भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई। जीत का जश्न मना मुंबई लौटे थे विराट-अनुष्का विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बेंगलुरु में आईपीएल की जीत का जश्न मना मुंबई लौट चुके हैं। दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने किसी से बात नहीं की और न ही कोई रिएक्शन दिया। पूरी खबर पढ़ें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *