Wednesday, December 25, 2024
Latest:
Sports

विनेश फोगाट को 11 लाख-2 एकड़ जमीन देने का ऐलान:हरियाणा के युवक बोले- अपनी कुश्ती एकेडमी खोले, शोषणमुक्त इंटरनेशनल खिलाड़ी तैयार करे

Share News

हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट को पानीपत के अजय पहलवान ग्रुप से जुड़े युवकों ने 11 लाख कैश और 2 एकड़ जमीन देने का ऐलान किया है। युवाओं ने समालखा कस्बे के आट्‌टा गांव में विनेश की कुश्ती एकेडमी खोलने का प्रस्ताव रखा है। युवकों का कहना है कि विनेश इस एकेडमी में बच्चों को शोषणमुक्त अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बना सकती है। दरअसल, विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक में फाइनल मैच से पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा मिलने पर डिसक्वालीफाई कर दी गई थीं। इसके खिलाफ विनेश ने खेल कोर्ट यानी कोर्ट ऑफ आर्बिटरेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में याचिका लगाकर सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की है। आज विनेश की याचिका पर फैसला आ सकता है। बोले- सरकार ने सुशील पहलवान को जमीन दी, हम विनेश को देंगे समालखा की पंचवटी कॉलोनी के रहने वाले अजय ने बताया कि वह मूल रूप से देहरा गांव का रहने वाला है। जब से उन्होंने विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने की खबर सुनी है, तब से वे बहुत दुखी हैं। उन्होंने जंतर-मंतर पर भी विनेश का साथ दिया था। पेरिस ओलिंपिक में भगवान को बेशक मेडल मंजूर नहीं है, लेकिन देश विनेश के साथ है। विनेश का दिल टूट रहा है। पूरे देश को विनेश के मान-सम्मान करके इस दुख की घड़ी में उसका साथ देना चाहिए। विनेश को परेशान देखकर हमारे मन में आई कि हम किस तरह उसका साथ दे सकते हैं। इसलिए हम सभी युवा एक हुए और विनेश के नाम 11 लाख रुपए कैश इकट्‌ठा किया। साथ एकेडमी के लिए 2 एकड़ जमीन देने का भी ऐलान किया। सरकार ने सुशील पहलवान के नाम जमीन दी थी। इसी तर्ज पर हमने जमीन देने का प्रस्ताव रखा है। परिवार से सलाह कर जमीन दे रहे विनेश को 2 एकड़ जमीन देने वाले कुनाल ने बताया कि मुझे हाल ही में बेटी पैदा हुई है। मैं चाहता हूं कि वो भी खेल में आगे जाए, लेकिन विनेश के सारे मुद्दे देखते हुए मन बहुत डरा हुआ है। विनेश के साथ पहले जंतर-मंतर पर शोषण हुआ। वह हालातों से लड़ती हुई पेरिस ओलिंपिक तक पहुंची। यहां भी उसके साथ शोषण हुआ। अगर बेटियों के साथ ऐसा होता रहा, तो बेटियां आगे कैसे बढ़ेंगी?। इसलिए परिवार से सलाह कर विनेश के नाम जमीन देने का ऐलान किया है। इस जमीन पर विनेश जब भी कहेगी, एकेडमी खुलवा देंगे। उस वक्त जमीन की रजिस्ट्री भी विनेश के नाम कर देंगे। हम चाहते हैं कि विनेश अब आने वाली पीढ़ी को अपने तरीके से तैयार करे। संन्यास लेने का ऐलान कर चुकी विनेश डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने 8 अगस्त को कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान किया था। उन्होंने सुबह 5.17 बजे सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा- “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी। …माफी।”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *