Wednesday, July 23, 2025
Latest:
Sports

विनेश फोगाट का ग्रैंड वेलकम,PHOTOS:मां को देख भावुक हुईं, बजरंग ने कंधे पर उठाया, ढोल-नगाड़ों पर नाचे फैंस, नोटों के हार पहनाए

Share News

हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट की वतन वापसी हो गई है। दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका ग्रैंड वेलकम किया गया। उन पर फूल बरसाए। नोटों के हार पहनाए गए। विनेश के स्वागत के लिए उनकी मां के साथ गांव से काफी लोग पहुंचे। मां को देख वह भावुक हो गईं। इसके बाद साक्षी मलिक के गले मिलीं। विनेश के साथ साक्षी भी भावुक हो गईं। इस दौरान ढोल नगाड़ों पर लोग नाचते दिखे। लोग तिरंगा झंडा लेकर एयरपोर्ट पहुंचे थे। एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद बजरंग पूनिया ने विनेश फोगाट को कंधों पर उठा लिया। इसके बाद विनेश ओपन जीप में गांव के लिए रवाना हो गईं। उनके साथ रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा, पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक मौजूद हैं। अब देखिए विनेश के स्वागत की PHOTOS… ये खबर भी पढ़ें… विनेश फोगाट दिल्ली से ओपन जीप में झज्जर पहुंची, एयरपोर्ट पर साक्षी के गले लगकर रोईं; बोलीं- देशवासियों का धन्यवाद, मैं बहुत भाग्यशाली हूं पेरिस ओलिंपिक में कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालिफाई हुईं विनेश फोगाट की वतन वापसी हो गई है। वे दिल्ली एयरपोर्ट से करीब 11 बजे बाहर आईं। इस दौरान वे अपनी साथी रेसलर साक्षी मलिक के गले लगकर रोने लगीं। इसके बाद विनेश ओपन जीप में रवाना हो गई हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *