विदर्भ पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा:महाराष्ट्र को 69 रन से हराया; ओपनर्स की सेंचुरी, नायर ने 88 रन बनाए
विदर्भ ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली। टीम ने गुरुवार को वडोदरा में खेले गए सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को 69 रन से हराया। विदर्भ ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट खोकर 380 रन बनाए, जवाब में महाराष्ट्र की टीम 311 रन ही बना पाई। फाइनल में विदर्भ का सामना 18 फरवरी को कर्नाटक से होगा। कर्नाटक ने हरियाणा को सेमीफाइनल हराया और 5वीं बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। टीम इससे पहले 4 टाइटल जीत चुकी है। दूसरी ओर विदर्भ को पहले ही विजय हजारे खिताब का इंतजार है। ओपनर्स ने दिलाई विदर्भ को बेहतरीन शुरुआत
कोटाम्बी स्टेडियम में महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। विदर्भ को ध्रुव शोरे और यश राठौड़ की ओपनिंग जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने 35वें ओवर तक बैटिंग की और 224 रन की पार्टनरशिप की। यश 116 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच साझेदारी टूटी। ध्रुव भी फिर ज्यादा देर टिक नहीं सके और 114 रन बनाकर आउट हो गए। वे नंबर-3 पर उतरे कप्तान करुण नायर के साथ दूसरे विकेट के लिए 21 रन ही जोड़ सके। नायर-जितेश ने फिफ्टी लगाई
2 विकेट गिरने के बाद नायर ने विकेटकीपर जितेश शर्मा के साथ पारी संभाली। दोनों ने 48 ओवर तक टीम का स्कोर 338 रन तक पहुंचा दिया। जितेश 33 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके बाद उतरे शुभम दुबे ने 2 गेंद पर 5 रन बनाए। करुण ने आखिरी 2 ओवर में टीम के लिए 42 रन बटोरे। 49वें ओवर में 18 और आखिरी ओवर में 24 रन आए। नायर 44 गेंद पर 88 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के लगाए। उन्होंने जितेश के साथ 93 रन की पार्टनरशिप भी की। महाराष्ट्र से मुकेश चौधरी ने 2 और सत्यजीत बछाव ने 1 विकेट लिया। नायर इस सीजन बेहतरीन फॉर्म में
विदर्भ के कप्तान करुण नायर इस सीजन बेहतरीन फॉर्म में हैं। वे टूर्नामेंट में 752 की औसत से 752 रन बना चुके हैं, जिनमें 5 सेंचुरी भी शामिल हैं। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में सेंचुरी भी लगाई थी। नायर इस सीजन यूपी के खिलाफ ही महज एक बार आउट हुए, बाकी 8 में से 6 पारियों में उन्हें कोई आउट नहीं कर सका। जबकि मिजोरम के खिलाफ उनकी बैटिंग ही नहीं आई। महाराष्ट्र की खराब शुरुआत
381 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान ऋतुराज गायकवाड तीसरे ही ओवर में 7 रन बनाकर कॉट बिहाइंड हो गए। उन्हें दर्शन नालकंडे ने पवेलियन भेजा। राहुल त्रिपाठी ने भी तेजी से रन बनाए, लेकिन वे 27 रन बनाकर 9वें ओवर में ही पवेलियन लौट गए। कुलकर्णी सेंचुरी बनाने से चूके
50 रन से पहले 2 विकेट गंवाने के बाद महाराष्ट्र को अर्शिन कुलकर्णी और सिद्धेश वीर ने संभाला। दोनों टीम का स्कोर 100 रन के पार ले गए। सिद्धेश फिर 30 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद कुलकर्णी ने अंकित बावने के साथ 94 रन की पार्टनरशिप की। अर्शिन 90 रन बनाकर आउट हुए, उनके बाद बावने भी 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आखिर में अजिम काजी ने 29, सत्यजीत बछाव ने 20, निखिल नायक ने 49 और मुकेश चौधरी ने 2 रन बनाए। हालांकि, ये स्कोर टीम की जीत के लिए काफी नहीं रहे। महाराष्ट्र 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 311 रन ही बना सकी और टीम ने 69 रन से सेमीफाइनल गंवा दिया। विदर्भ से दर्शन नालकंडे और नचिकेत भुते ने 3-3 विकेट लिए। पार्थ रेखाडे को 1 सफलता मिली। —————————— स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… कर्नाटक 5वीं बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के पहले सेमीफाइनल में कर्नाटक ने हरियाणा को 5 विकेट से हरा दिया। टीम ने 5वीं बार टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। कर्नाटक के वडोदरा स्टेडियम में हरियाणा ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 237 रन बनाए। कर्नाटक ने संभलकर बैटिंग की और 48वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। पढ़ें पूरी खबर…