विदर्भ के खिलाफ रणजी सेमीफाइनल में खेल सकते हैं यशस्वी:मुंबई की टीम में नाम शामिल; 17 फरवरी से खेला जाएगा मुकाबला
भारतीय टेस्ट ओपनर यशस्वी जायसवाल को रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मुंबई की टीम में शामिल किया गया है। रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 17 फरवरी से खेले जाएंगे। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई का सामना विदर्भ से होगा। यशस्वी इस सीजन एक मैच खेल चुके हैं। यशस्वी ने जम्मू और कश्मीर के खिलाफ रणजी मैच खेला था, जिसमें मुंबई टीम को घरेलू मैदान पर हार मिली थी। उस मैच में रोहित शर्मा भी खेले थे। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जनवरी में जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ था, तब यशस्वी को शामिल किया गया था। लेकिन, 11 फरवरी को जब फाइनल टीम की घोषणा हुई तो उनकी जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया। यशस्वी ट्रैवलिंग रिजर्व रहेंगे, उनके साथ शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज को भी रिजर्व प्लेयर में शामिल किया गया। रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए मुंबई टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दूल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में फेल रहे थे
यशस्वी को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने विराट कोहली की गैरमौजूदगी में पहला वनडे खेला था। यह यशस्वी का वनडे डेब्यू भी था। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए 22 गेंद पर 15 रन बनाए थे। कोहली घुटने की चोट के कारण उस मैच में नहीं खेल पाए थे। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव।
रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे। ———————————- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… विमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन आज से:ओपनिंग मैच में बेंगलुरु का सामना गुजरात से विमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन आज से शुरू हो रहा है। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच होगा। मुकाबला शाम 7:30 बजे वडोदरा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…