विटामिन की कमी, लिवर में प्रॉब्लम..मुंह देखकर जानें सेहत से जुड़ी 5 दिक्कतें
Health problems visible on the mouth: मुंह में छाले, पीलापन या सूखापन जैसी समस्याएं विटामिन की कमी, लिवर की खराबी या डिहाइड्रेशन का संकेत हो सकती हैं. संतुलित आहार और हाइड्रेशन की मदद से इन समस्याओं को आसानी से ठीक किया जा सकता है. सही खानपान से न केवल सेहत सुधरती है, बल्कि त्वचा और बाल भी स्वस्थ बने रहते हैं.