Wednesday, July 9, 2025
Entertainment

विजय थलपति के बॉडीगार्ड ने बुजुर्ग पर तानी बंदूक:हंगामा नजरअंदाज कर निकल गए एक्टर, यूजर्स ने उठाए सवाल- क्या ये कानूनन सही है?

Share News

तमिल सुपरस्टार थलपति विजय का मदुरै एयरपोर्ट पहुंचना उस वक्त हंगामे में बदल गया जब उनके एक बॉडीगार्ड ने अचानक बंदूक निकाल ली। विजय कोडैकनाल में शूटिंग खत्म कर लौट रहे थे और एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए भारी भीड़ जमा थी। इसी दौरान एक बुजुर्ग फैन विजय की तरफ तेजी से बढ़ा। बॉडीगार्ड को उसका यह कदम सही नहीं लगा और उसने तुरंत अपनी जेब से बंदूक निकाल ली और बुजुर्ग की ओर तान दी। कुछ ही पल में बॉडीगार्ड ने बंदूक वापस रख ली और टीम ने उस बुजुर्ग को वहां से हटाया। इस बीच एक्टर से राजनेता बने विजय ने इस वाकये पर कोई रिएक्शन नहीं दिया और चुपचाप टर्मिनल की तरफ बढ़ गए। फैंस इस घटना से हैरान जरूर हुए, लेकिन राहत की बात ये रही कि बुजुर्ग फैन को कोई नुकसान नहीं हुआ और बाद में उन्हें सुरक्षित ले जाया गया। सोशल मीडिया पर यूजर्स का रिएक्शन
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयबालन ने यह वीडियो X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। इस वीडियो को लेकर एक यूजर ने कमेंट किया, “जब जनता या पत्रकार रजनीकांत सर, अजीत सर, शिवकार्तिकेयन, सूर्या जैसे अन्य स्टार्स के पास जाते हैं, तो वे बेहद विनम्रता से पेश आते हैं, लेकिन इस शख्स के साथ तो मामला ही अलग है। बेचारे ताता (दादा) ने सोचा होगा विजय को देखने को मिलेगा, पर टीम ने तो कुछ और ही सोच रखा था।” वहीं एक अन्य यूजर ने सुरक्षा टीम की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए लिखा, “सार्वजनिक स्थान पर किसी के सिर पर बंदूक तानना, वो भी एयरपोर्ट जैसी जगह पर, क्या ये कानूनन सही है?” बता दें कि विजय जल्द ही ‘जन नायकन’ फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन एच विनोथ कर रहे हैं। फिल्म में विजय के साथ पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, प्रकाश राज, प्रियामणि सहित कई स्टार्स नजर आएंगे। छात्रा के साथ वीडियो वायरल होने पर विवादों में थे विजय
हाल ही में थलपति विजय का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे एक छात्रा को सम्मानित करते हुए शॉल ओढ़ाते हैं और उसके कंधे पर हाथ रखकर पोज देते हैं। वीडियो में छात्रा तुरंत उनका हाथ हटाती नजर आती है। जिसको लेकर कई लोगों ने विजय पर निशाना साधा। बाद में सामने आया कि वीडियो को एडिट कर मिसलीडिंग बनाया गया था। पूरी क्लिप में देखा जा सकता है कि छात्रा ने विजय से शॉल ली और बाद में हाथ में हाथ डालकर पोज भी किया। यह वीडियो 28 जून 2024 का है, जब विजय ने अपनी पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम की दूसरी ‘एजुकेशन अवॉर्ड सेरेमनी’ में कक्षा 10 और 12 के टॉपर्स को सम्मानित किया था। कार्यक्रम चेन्नई में आयोजित हुआ था। विजय के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी
बता दें कि इससे पहले भी विजय चर्चा में थे। मार्च में विजय के खिलाफ चेन्नई में एक FIR दर्ज की गई थी। उन पर रमजान के दौरान आयोजित एक इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत करने का आरोप लगा था। दरअसल, रमजान का पवित्र महीना शुरू होते ही विजय ने चेन्नई में एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ इफ्तार किया और खुद भी एक दिन का रोजा रखा था। इफ्तार पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। इस मामले में तमिलनाडु सुन्नत जमात ने चेन्नई पुलिस कमिशनर ऑफिस में एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि विजय की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में कुछ ऐसे कृत्य हुए जिनसे मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *