Friday, July 18, 2025
Latest:
Entertainment

विक्रांत मैसी से सीएम बोले-आपने अच्छी फिल्म बनाई:मोहन यादव ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के एक्टर से बात की; कहा- आज कैबिनेट के साथ देखेंगे

Share News

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (20 नवंबर) शाम अशोका लेक व्यू में अपनी कैबिनेट के सहयोगियों और विधायकों के साथ बॉलीवुड फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। इससे पहले सुबह मुख्यमंत्री ने फिल्म में लीड एक्टर विक्रांत मैसी से वीडियो कॉल के जरिए बात की। इस दौरान डॉ. यादव ने मैसी को उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हमने इस फिल्म को टैक्स फ्री भी किया है। आज मैं खुद अपने मंत्रिमंडल के सभी साथियों के साथ यह फिल्म देखने जा रहा हूं। बता दें कि डॉ. यादव इस समय गुजरात दौरे पर हैं। वे आज अहमदाबाद से भोपाल लौटने के बाद कैबिनेट की बैठक लेंगे। इसके बाद शाम सात बजे ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने के लिए जाएंगे। फिल्म को ट्रैक्स फ्री करने पर दिया धन्यवाद
विक्रांत ने इस दौरान फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार माना और धन्यवाद दिया। सीएम यादव ने कहा कि अभी वे अहमदाबाद में हैं और दोनों राज्यों के संयुक्त मुद्दों को लेकर गुजरात सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं। इसके बाद भोपाल जाकर मंत्रिमंडल के साथियों के साथ फिल्म देखेंगे। विक्रांत से सीएम बोले- आप एमपी भी आइए
सीएम यादव ने विक्रांत मैसी से कहा कि आप एमपी भी आइए। फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए हम कई तरह की छूट दे रहे हैं। इस पर अभिनेता विक्रांत ने कहा कि मैं एमपी में चार फिल्में कर चुका हूं। एक फिल्म प्रकाश झा की थी। जिसकी शूटिंग के लिए भोपाल आया था। पिछले महीने सीहोर में शूटिंग के लिए आया था, लेकिन आपसे मुलाकात नहीं कर सका। अगले साल (2025) कुछ फिल्मों की शूटिंग के लिए फिर से एमपी आऊंगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि- इस फिल्म के माध्यम से सभी के सामने सच लाया गया है। साबरमती कांड को लेकर जो झूठ परोसा गया था, इस फिल्म ने उसका पर्दाफाश कर दिया है। MP में टैक्स फ्री है फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को ही फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ करते हुए इसे टैक्स फ्री घोषित किया है। सीएम ने कहा कि साबरमती फिल्म अच्छी बनी है। इस फिल्म को टैक्स फ्री भी करने जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग फिल्म देख सकें। सीएम ने कहा- अतीत में ऐसा काला अध्याय है जो फिल्म के माध्यम से दिखाया गया है। दूध का दूध और पानी का पानी इस पिक्चर को देखने में समझ में आता है। राजनीति अपनी जगह है, लेकिन वोटों की राजनीति के लिए इतना गंदा खेल खेलना खराब बात थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तब मुख्यमंत्री रहे हैं, उन्होंने इस घटना के दौरान कुशलता के साथ गुजरात की और देश की इज्जत बचाई है। इसलिए इस सत्य के आने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी दिखाई देना ही चाहिए। पीएम मोदी भी कर चुके हैं फिल्म की तारीफ
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने एक यूजर की द साबरमती रिपोर्ट पर की गई पोस्ट को X पर रिपोस्ट करते हुए लिखा था- यह अच्छी बात है कि सच सामने आ रहा है, वो भी इस तरह से कि आम जनता भी इसे देख सके। झूठी धारणा सिर्फ कुछ वक्त कायम रह सकती है, हालांकि तथ्य सामने आता ही है। 15 नवंबर को रिलीज हुई है फिल्म
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। इस फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है, जबकि इसे शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी. मोहन, और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज हुई। यह फिल्म करने के बाद एक्टर विक्रांत मैसी ने कहा था कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं। 2002 के गोधरा कांड पर आधारित है फिल्म ​​​​​​
‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म 2002 के गोधरा कांड पर आधारित है। यह फिल्म हिम्मत के साथ उस सच को सामने लाने की कोशिश करती है, जो 27 फरवरी 2002 की सुबह गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में घटित हुई थी। इसमें न केवल इतिहास को, बल्कि उस वक्त के सामाजिक और राजनीतिक संदर्भ को भी दिखाया गया है। ये खबरें भी पढ़ें… PM ने गोधरा-कांड पर बनी फिल्म की तारीफ की:साबरमती रिपोर्ट पर कहा- सच सामने आना अच्छी बात, झूठी धारणा सिर्फ कुछ वक्त रहती है ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का ट्रेलर रिलीज:गोधरा कांड पर आधारित फिल्म, इवेंट में अटपटे सवाल पूछे जाने पर चिढ़ीं एकता कपूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *