Thursday, December 26, 2024
Latest:
Sports

विक्रम राठौर नोएडा टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड से जुड़े:​​​​​​​कीवियों ने हेराथ को स्पिन बॉलिंग कोच बनाया; अफगानिस्तान से 9 सितंबर से मुकाबला

Share News

टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौर शुक्रवार को न्यूजीलैंड के कोचिंग स्टॉफ में शामिल हो गए हैं। कीवी टीम 9 सितंबर से अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट से पहले नोएडा में अभ्यास कर रही है। टीम एक दिन पहले ही नई दिल्ली पहुंची है। बताया जा रहा है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए 55 साल के पूर्व भारतीय ओपनर राठौर को टीम के साथ जोड़ा है। उनके अलावा, पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेराथ को स्पिन बॉलिंग कोच बनाया है। न्यूजीलैंड के नई दिल्ली पहुंचने के फोटो वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया के बैटिंग कोच रहे हैं राठौर
विक्रम राठौर भारतीय टीम के बैटिंग कोच रहे हैं। कुछ दिन पहले ही उनका कार्यकाल समाप्त हुआ है। राठौर की कोचिंग में भारतीय टीम ने 29 जून को बारबाडोस में टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। इससे पहले टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच और एशिया कप का खिताब भी जीता। टीम ने लगातार दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बनाई, हालांकि टीम को पराजय का सामना करना पड़ा था। राठौड़ ने प्रथम श्रेणी में 49.66 की औसत से 11473 रन बनाए
राठौड ने 1996 में भारत के लिए छह टेस्ट और सात वनडे खेले थे। टेस्ट में उनका औसत 13.10 का रहा। उन्होंने 131 रन बनाए। राठौर ने वनडे में उन्होंने 27.57 की औसत से 193 रन बनाए। इस दौरान दो अर्धशतक लगाया। प्रथम श्रेणी मैच में पंजाब के लिए 146 मुकाबलों में 11473 रन बनाए। उनका औसत 49.66 का रहा। इस दौरान 33 शतक लगाए। राठौड़ 2016 में संदीप पाटिल के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य भी थे। एकमात्र टेस्ट में 12 हजार फैंस की फ्री एंट्री
एकमात्र टेस्ट की सीरीज में करीब 12 हजार फैंस को फ्री एंट्री दी जाएगी। बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान के काफी छात्र पढ़ाई करते हैं। इस क्रिकेट मैच को लेकर वे काफी उत्साहित है। यहां पर दर्शकों की फ्री एंट्री गेट नंबर 3 और 4 से होगी। वहीं खिलाड़ियों और VVIP को गेट नंबर 2 से प्रवेश मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *