वाराणसी सामूहिक हत्याकांड: नया खुलासा… 24 अक्तूबर से बंद था विक्की का फोन; वारदात से एक दिन पहले तक था यहां
Share News
वाराणसी के भदैनी में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के मामले में शक के घेरे में आए बड़े भतीजे विशाल गुप्ता उर्फ विक्की की तलाश में पुलिस की एक टीम अहमदाबाद में डेरा डाले हुए है।