Friday, July 25, 2025
crime

वांछित कुख्यात गैंगस्टर रोमिल वोहरा मुठभेड़ में मारा गया, दिल्ली-हरियाणा सीमा पर पुलिस के साथ हुई थी मुठभेड़

Share News

दिल्ली-हरियाणा सीमा के पास दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ मुठभेड़ में वांछित अपराधी रोमिल वोहरा मारा गया। वोहरा का आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा था, जिसमें काला राणा गैंग से जुड़े होने और कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में हत्याएं शामिल थीं। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली-हरियाणा सीमा पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ मुठभेड़ में वांछित अपराधी रोमिल वोहरा मारा गया। मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। दिल्ली पुलिस के अनुसार, वोहरा काला राणा-नोनी राणा गिरोह से जुड़ा एक सक्रिय शूटर था। वह हरियाणा के यमुनानगर जिले में शराब व्यवसायी शांतनु की हाल ही में हुई हत्या सहित कई आपराधिक मामलों में वांछित था।

इसे भी पढ़ें: NSA Ajit Doval ने चीन में SCO Summit में कहा- सीमा पार आतंकवाद के अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाए

 

मृतक की पहचान हरियाणा में यमुनानगर निवासी रोमिल वोहरा के रूप में की गयी है। वह यमुनानगर में एक तिहरे हत्याकांड और कुरुक्षेत्र में एक हत्या मामले समेत आठ से अधिक मामलों में वांछित था।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (विशेष शाखा) प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया कि रोमिल दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा द्वारा दर्ज शस्त्र अधिनियम से संबंधित मामलों में भी वांछित था।
उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा में हत्याएं गैंगस्टर वीरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा और उसके भाई सूर्य प्रताप उर्फ नोनी राणा के कथित इशारे पर की गयी।

इसे भी पढ़ें: फेक लोन एप्स के झांसे में न आएं, RBI रजिस्टर्ड असली एप्स की ऐसे करें पहचान

काला राणा को हाल में बैंकॉक से प्रत्यर्पित किया गया है और नोनी राणा अभी विदेश में है।’’
हरियाणा के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने खुफिया सूचना दी थी कि रोमिल दिल्ली में एक और अपराध को अंजाम देने के लिए आ सकता है। इस सूचना के आधार पर एसटीएफ और विशेष शाखा के संयुक्त दल ने किशनगढ़ पुलिस के साथ दिल्ली-हरियाणा सीमा के पास उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया, ‘‘आज सुबह, संयुक्त दल ने दिल्ली-हरियाणा सीमा के पास रोमिल को देखा। मुठभेड़ के दौरान दिल्ली और हरियाणा पुलिस के एक-एक उपनिरीक्षक को चोटें आईं। रोमिल को भी गोलियां लगीं।’’
सभी को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने रोमिल को मृत घोषित कर दिया। प्राधिकारियों ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में मौत होने के संबंध में मानक कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *