Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Sports

वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी ने 3 महीने का बैन स्वीकारा:जैनिक सिनर डोप टेस्ट में फेल हुए थे, पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया ओपन जीता था

Share News

दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर ने 3 महीने का बैन स्वीकार कर लिया है। WADA ने शनिवार को स्टेटमेंट जारी कर कहा- ‘सिनर ने गलती स्वीकार कर ली है। इसलिए उन पर 3 महीने का प्रतिबंध लगाया गया है।’ 23 साल के सिनर वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) के दोनों टेस्ट में फेल हो गए थे, लेकिन इंटरनेशनल टेनिस महासंघ ने उन पर बैन नहीं लगाया था। ऐसे में WADA ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में सिनर के खिलाफ अपील दाखिल की थी, जिसकी सुनवाई अप्रैल 2025 को होनी थी। सुनवाई से पहले ही WADA और सिनर के बीच 3 महीने के प्रतिबंध पर समझौता हो गया। यह प्रतिबंध 9 फरवरी से लागू होगा, जोकि 4 मई 2025 तक रहेगा। इटैलियन स्टार 25 मई से शुरू हो रहे फ्रैंच ओपन में खेलते नजर आएंगे। डोपिंग टेस्ट में फेल, पर प्रतिबंध नहीं लगा
यह मामला 2024 का है। सिनर एक टूर्नामेंट के दौरान WADA के डोप टेस्ट में फेल हो गए थे, लेकिन इंटरनेशनल टेनिस इंटेग्रिटी एजेंसी ने सिनर पर प्रतिबंध नहीं लगाया था। इसी के विरोध में WADA ने CAS में अपील की थी। ऑस्ट्रेलिया ओपन का लगातार दूसरा खिताब जीते
इटली के युवा स्टार जैनिक सिनर ने 26 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया ओपन का टाइटल जीता था। मेलबर्न को रोड लिवर एरिना में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 (7-4), 6-3 से हराया था। वे साल के पहले ग्रैंडस्लैम में लगातार दूसरी बार चैंपियन बने थे। ————————————— स्पोर्ट्स से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी दोगुना से ज्यादा बढ़ी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए प्राइस मनी की घोषणा की है। पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इसमें आठ देश हिस्सा लेंगे। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *