Wednesday, July 23, 2025
Latest:
Jobs

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में ‘मैन ऑफ द मैच’ बने मार्करम:मार्क बाउचर से ट्रेनिंग ली; साउथ अफ्रीका के दूसरे सबसे यंग ODI कैप्टन; जानें कंप्लीट प्रोफाइल

Share News

साउथ अफ्रीका ने 14 जून को डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर ICC वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस चैंपयनशिप के जीत के हीरो रहे एडन मार्करम (136 रन) को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम ने ‘चोकर्स’ का दाग आखिरकार हटाकर ‘वर्ल्ड चैंपियन’ का टैग हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका ने 27 साल के बाद कोई ICC टूर्नामेंट जीता है। इससे पहले टीम ने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इलॉन मस्क और क्रिस मॉरिस के स्कूल से पढ़ाई की ऐडन मार्करम की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुई। ‘प्रिटोरिया बॉयज हाई स्कूल’ एक प्रतिष्ठित संस्थान है। यहीं से इलॉन मस्क ने स्कूलिंग की थी। ये स्कूल दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों का भी गढ़ रहा है। क्रिस मॉरिस, ग्लेन हॉल, एडी बार्लो जैसे दिग्गज दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर को शुरुआती ट्रेनिंग इसी स्कूल में मिली। मार्करम भी पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट और फुटबॉल में सक्रिय थे। बाद में उन्होंने क्रिकेट को ही अपना फुल टाइम करियर चुना। 2014 में अंडर 19 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे मार्करम 2012 में साउथ अफ्रीका की अंडर-19 क्रिकेट टीम में शामिल हुए। 2012-13 सीजन में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल अंडर-19 मैचों में अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्हें वर्ल्ड कप के नेतृत्व की जिम्मेदारी मिली। उन्होंने 2014 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की। दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पहली बार अंडर-19 विश्व कप जीता। मार्करम ने इस टूर्नामेंट में 6 मैचों में 370 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल था। वे साउथ अफ्रीका के टॉप रन-स्कोरर रहे। यही टूर्नामेंट मार्करम के शुरुआती करियर का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव बना। 2017 में ‘डोमेस्टिक न्यूकमर ऑफ द ईयर’ बने अंडर-19 विश्व कप के बाद मार्करम ने 2014 में नॉर्दर्न्स के लिए दक्षिण अफ्रीका के फर्स्ट क्लास क्रिकेट (डोमेस्टिक) में डेब्यू किया। उन्होंने अपनी टेक्निकल बैटिंग और ऑफ-स्पिन गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। 2014-15 और 2015-16 सीजन में उन्होंने नॉर्दर्न्स और टाइटंस के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया और उन्हें इंटरनेशनल टीम में जगह मिली। मार्क बाउचर से ट्रेनिंग ली 2015 में एडन मार्करम ने टाइटन्स टीम जॉइन की। उस वक्त मार्क बाउचर टीम के हेड कोच बने। तभी से बाउचर, मार्करम के करियर के मार्गदर्शक बन गए। अंतरराष्ट्रीय करियर: ग्रीम स्मिथ के बाद दूसरे सबसे युवा ODI कैप्टन फरवरी 2018 में, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को उंगली में चोट लगने के कारण भारत के खिलाफ बाकी बचे पांच वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर कर दिया गया। उनकी गैर मौजूदगी में एडन मार्करम को दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम का कप्तान बनाया गया। मार्करम 23 साल और 123 दिन की उम्र में दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम की कप्तानी करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने। उनसे कम उम्र में यह उपलब्धि केवल ग्रीम स्मिथ ने हासिल की थी। अब तक इंटरनेशनल करियर ये खबर भी पढ़ें… शुभांशु शुक्ला की ISS रवानगी फिर टली:NDA क्लियर कर IAF पायलट बने, 2019 में गगनयान मिशन के लिए चुने गए; जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल ISRO के एस्ट्रोनॉट और भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवानगी फिर टल गई है। उन्हें आज भारतीय समयानुसार शाम 5:52 बजे पर ISS के लिए उड़ान भरनी थी। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *