वर्ल्ड चैंपियनशिप विनर अंडर-17 इंडियन विमेंस रेसलर्स जॉर्डन में फंसीं:SAI ने कोच-खिलाड़ियों की अलग-अलग फ्लाइट में टिकट कराई थी, टीम ने 5 गोल्ड जीते
वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर लौट रहीं भारत की अंडर-17 विमेंस रेसलिंग टीम जॉर्डन के अम्मान एयरपोर्ट पर फंस गई है। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि रेसलर्स की फ्लाइट छूट गई है। क्योंकि, भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने खिलाड़ियों और कोच की टिकट अलग-अलग एयरवेज में बुक की थी। इस टीम ने 5 गोल्ड, एक सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज सहित कुल 8 मेडल जीतकर टीम चैंपियनशिप जीती है। इस मामले में अभी तक SAI का ऑफिशियल बयान नहीं आया है। SAI और WFI की लापरवाही के कारण फंसी 9 युवा लड़कियां
मिली जानकारी के अनुसार, 9 महिला पहलवानों और 3 कोच को शनिवार शाम भारत वापस लौटना था, लेकिन उनकी टिकट अलग-अलग उड़ानों में बुकिंग हो गई थी। कोच जय भगवान, शिल्पी श्योराण और रेखा रानी को दुबई में रुकने वाली एमिरेट्स उड़ान में सवार होना था, जबकि युवा पहलवानों की बुकिंग कतर एयरवेज में हुई थी। कोच की उड़ान (EK904) को शाम 6:10 बजे अम्मान से रवाना होना था और रात 10:10 बजे दुबई पहुंचना था। वहां से उन्हें सुबह 3:55 बजे दूसरे विमान में सवार होकर सुबह 9:05 बजे दिल्ली आना था।
वहीं, पहलवानों की उड़ान (QR401) को रात 8:30 बजे रवाना होकर रात 11:10 बजे दोहा पहुंचना था, लेकिन यह फ्लाइट शाम 6:18 बजे ही रवाना हो गई। यह क्लियर नहीं है कि उड़ान का समय बदला या नहीं। SAI ने एक दिन पहले इस पोस्ट में लिखा था- ‘भारतीय रेसलिंग का भविष्य सुरक्षित हाथों में हैं।’ लेकिन SAI और WFI की लापरवाही के कारण जॉर्डर में 17 साल से कम उम्र की लड़कियों के फंसने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या भारतीय रेसलर्स सेफ हैंड में हैं? खिलाड़ियों को वापस लाने में जुटा WFI
टीम से जुड़े सूत्र ने कहा कि कम से कम एक कोच को युवा पहलवानों के साथ जाना चाहिए था। अब उन्हें पहली उपलब्ध उड़ान से लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के एक अधिकारी ने कहा कि पहलवानों को पहली उपलब्ध उड़ान से स्वदेश वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। SAI ने X पोस्ट पर खिलाड़ियों को सराहा रेसलिंग से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… अंडर-17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में चार मेडल पक्के जॉर्डन के अम्मान में चल रही अंडर-17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में चार महिला पहलवानों ने फाइनल में पहुंच कर अपना मेडल पक्का कर लिया है। वहीं भारत को अब तक 2 ब्रॉन्ज मेडल मिला है।बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल में अदिति कुमारी, नेहा, पुलकित और मानसी लाठर ने मुकाबला जीत कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। पूरी खबर