Monday, July 21, 2025
Latest:
International

वर्ल्ड अपडेट्स:हमास ने अमेरिकी-इजरायली बंधक को रिहा किया, 19 महीनों से कैद में था एडन

Share News

हमास ने इजरायली-अमेरिकी बंधक एडन अलेक्जेंडर को 19 महीनों बाद रिहा कर दिया है। 21 साल का एडन गाजा की सीमा पर इजराइली सेना में था, उसे 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने पकड़ लिया था। इजराइल ने सोमवार को गाजा में अपने सैन्य अभियान को कुछ घंटों के लिए रोक दिया ताकि यह हस्तांतरण आसान हो सके। हमास के एक अधिकारी के मुताबिक यह रिहाई सद्भावना के तौर पर की गई है। यह मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा से पहले एक नए युद्धविराम समझौते पर पहुंचने के प्रयासों का हिस्सा थी। राष्ट्रपति ट्रम्प ने रिहाई पर उनके परिवार को बधाई दी है। आज की अन्य बड़ी खबरें… ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के घर में आग लगी, एक व्यक्ति गिरफ्तार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर के उत्तरी लंदन में स्थित घर में आग लगने की घटना सामने आई है। यह आग सोमवार की सुबह लगी। घटना के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड और पुलिस अधिकारियों ने आग पर काबू पाया। मामले में पुलिस ने 21 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच आतंकी हमले से जोड़ कर भी कर रही है। हालांकि, आग लगने के कारणों को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। जुलाई में पदभार ग्रहण करने के बाद से स्टार्मर प्रधानमंत्री के आधिकारिक डाउनिंग स्ट्रीट निवास में रह रहे हैं। उन्होंने अपने पारिवारिक घर को किराए पर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *