International

वर्ल्ड अपडेट्स:म्यांमार के मेइकतिला शहर में 5.5 तीव्रता का भूकंप, 15 दिन पहले 7.7 तीव्रता के भूकंप में 3600 जानें गई थीं

Share News

म्यांमार के मेइकतिला शहर में रविवार सुबह 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र मांडले और नैपीदा के बीच जमीन से 10 किमी नीचे था। इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की फिलहाल खबर नहीं है। हालांकि ये भूकंप 15 दिन पहले म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद आया सबसे बड़ा आफ्टरशॉक है। उस भूकंप में 3,649 लोगों की जान गई थी, जबकि 5000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… अमेरिका के जॉर्जिया में हिंदू फोबिया को मान्यता देने के लिए बिल पेश, ऐसा करने वाला पहला राज्य अमेरिकी राज्य जॉर्जिया की असेंबली में हिंदू फोबिया और हिंदू विरोधी कट्टरता को मान्यता देने के लिए बिल पेश किया गया है। अगर यह बिल पास होकर कानून बन जाता है तो जॉर्जिया राज्य में हिंदू समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जॉर्जिया हिंदू फोबिया को परिभाषित भी करेगा। हिंदू फोबिया के लिए बिल पेश करने वाला जॉर्जिया पहला अमेरिकी राज्य है। इस बिल को रिपब्लिकन सीनेटर शॉन स्टिल, क्लिंट डिक्सन और डेमोक्रेटिक सीनेटर जेसन एस्टेव्स और इमैनुएल डी. जोन्स ने मिलकर पेश किया है। इससे पहले जॉर्जिया ने 2023 हिंदू फोबिया के खिलाफ प्रस्ताव पास किया था। इसमें हिंदू विरोधी कट्टरता की निंदा की गई थी। साथ ही हिंदू धर्म को दुनिया के सबसे प्राचीन धर्मों में से एक के रूप में मान्यता दी गई थी बिलावल भुट्टो जरदारी चार साल के लिए दोबारा पीपीपी अध्यक्ष चुने गए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी एक बार फिर पार्टी अध्यक्ष बन गए हैं। बिलावल अगले 4 साल तक इस पद पर रहेंगे। इस्लामाबाद में पार्टी हेडक्वार्टर में हुए चुनाव के बाद यह फैसला किया गया। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष के अलावा दूसरे पदों के लिए भी चुनाव हुए। हुमायूं खान को पार्टी का महासचिव और नदीम अफजल चन को सूचना सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा आमना पिराचा को वित्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी की आंतरिक चुनावी व्यवस्था के अनुसार सभी अधिकारी चार साल के कार्यकाल के लिए चुने गए हैं। अमेरिका के न्यूयॉर्क में प्लेन क्रैश; दो लोग थे सवार, एक की मौत अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में शनिवार को एक प्राइवेट प्लेन क्रैश हो गया। ट्विन इंजन वाले इस प्लेन में दो लोग सवार थे। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है। हादसा कोलंबिया काउंटी के कोपेक इलाके के पास हुआ, जहां प्लेन कीचड़ भरे खेत में क्रैश हो गया। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक, मित्सुबिशी MU2B विमान कोलंबिया काउंटी एयरपोर्ट (हडसन के पास) की ओर जा रहा था। हालांकि एयरपोर्ट से करीब 30 मील दूर ही लेकिन कोपेक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कोलंबिया काउंटी की अंडर शेरिफ जैकलीन साल्वाटोर ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि कीचड़, खराब मौसम और बर्फ के चलते राहत और बचाव टीमों को मौके तक पहुंचने में काफी दिक्कत आ रही है। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने हादसे की जांच के लिए मौके पर एक टीम भेजी है। ———————————– 12 अप्रैल के वर्ल्ड अपडेट्स यहां पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *