वर्ल्ड अपडेट्स:बांग्लादेश में छात्रों की नेशनल सिटीजन पार्टी बोली- हम नहीं चाहते अवामी लीग चुनाव लड़े
बांग्लादेश में छात्रों की नेशनल सिटीजन पार्टी (NCP) ने कहा है कि वह नहीं चाहती पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग चुनाव लड़े। NCP के संयोजक नाहिद इस्लाम ने कहा कि अवामी लीग के वो नेता जो गलत कामों में शामिल थे, उनके खिलाफ मुकदमा चलाना चाहिए। नाहिद ने कहा कि हम दूसरे लोकतंत्र की स्थापना करना चाहते हैं। इसके लिए हम संविधान सभा का गठन करेंगे। इसके जरिए हम नया संविधान लागू करने और देश की सत्ता की संरचना को पुनर्गठित करने की योजना रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय मसलों से जुड़ी आज की अन्य प्रमुख खबरें… राजनाथ सिंह बोले- नीदरलैंड्स पाकिस्तान को हथियार सप्लाई न करे, इससे दक्षिण एशिया की शांति को खतरा भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को नीदरलैंड्स के रक्षा मंत्री रुबेन बर्केलमन्स से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपील की कि नीदरलैंड्स पाकिस्तान को डिफेंस इक्विपमेंट या तकनीकी सहायता न दे। राजनाथ सिंह का कहना था कि पाकिस्तान को हथियार और टेक्निकल सहायता देना दक्षिण एशिया में शांति सुरक्षा को कमजोर करता है। नीदरलैंड्स ने पाकिस्तान कुछ समय पहले माइन-हंटर्स दिए थे। इसके अलावा नीदरलैंड्स के डेमन शिपयार्ड से पाकिस्तान 1,900 टन के मल्टीरोल वाले पाकिस्तान को ऑफशोर पेट्रोल वेसेल की सप्लाई भी कर रहा है। कई डच कंपनियां मिलिट्री के क्षेत्र में, खासकर नौसेना के क्षेत्र में पाकिस्तान के साथ बातचीत कर रही हैं।