Wednesday, April 30, 2025
Latest:
International

वर्ल्ड अपडेट्स:पोप की हालत स्थिर, रविवार को मैकेनिकल वेंटिलेशन की जरूरत नहीं पड़ी

Share News

दो हफ्ते से ज्यादा वक्त से हॉस्पिटल में एडमिट पोप फ्रांसिस की हालत स्थिर बनी हुई है। वेटिकन ने बयान जारी कर बताया कि पोप को रविवार को मैकेनिकल वेंटिलेशन की जरूरत नहीं पड़ी। पोप डबल निमोनिया से उबर रहे हैं, उन्हें हाई फ्लो सप्लीमेंट्री ऑक्सीजन दी जा रही है। इससे पहले निमोनिया और फेफड़ों के संक्रमण से जूझ रहे पोप फ्रांसिस सांस लेने में तकलीफ के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया था। शुक्रवार देर रात वेटिकन के अपडेट में बताया था कि पोप को फेफड़ों में ऐंठन (Bronchial Spasm) के कारण अचानक खांसी का दौरा पड़ा, जिससे उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें… इजराइल ने गाजा में मानवीय मदद की एंट्री रोकी, दूसरे फेज के सीजफायर पर सहमति न बनने के चलते लिया फैसला इजराइल ने रविवार को गाजा में जानी वाली मदद पर एंट्री बैन कर दी है। शनिवार को इजराइल और गाजा के बीच पहले फेज का सीजफायर खत्म हो गया। अगले फेज के लिए कोई सहमति न बनने के चलते इजराइल इससे पीछे हट गया है। इजराइली पीएम के ऑफिस ने इस फैसले को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन ये चेतावनी दी है कि अगर हमास सीजफायर जारी रखने के अमेरिकी प्रस्ताव को नहीं मानेगा तो उसे इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। दरअसल, इजराइल ने अमेरिका समर्थित एक प्रस्ताव को अपनाने की बात कही थी, जिसके तहत रमजान और पासओवर के दौरान सीजफायर जारी रखने की योजना थी। इसके बदले, गाजा में बचे हुए आधे बंधकों को रिहा करने की शर्त रखी गई थी। जापान के जंगलों में 30 साल की सबसे भयानक आग लगी; एक की मौत, हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया जापान के उत्तरी इलाके में जंगलों में 26 फरवरी से लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग में एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस आग के चलते 1200 लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है, जबकि 2000 लोग दूसरे शहरों में अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के पास रहने चले गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *