वर्ल्ड अपडेट्स:पाकिस्तान के कराची में KFC रेस्टोरेंट पर भीड़ ने डंडे-पत्थर लेकर हमला किया; 10 गिरफ्तार
पाकिस्तान के कराची में मंगलवार शाम एक KFC रेस्टोरेंट 40 लोगों की भीड़ ने धावा बोला। हमले के बाद पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। हमलावर रेस्टोरेंट बंद करने की मांग कर रहे थे। जानकारी पाकिस्तानी अखबार डॉन ने पुलिस के हवाले से दी। गाजा में हमास और इजराइल के बीच जारी जंग के विरोध में कराची के व्यापारियों ने बंद का ऐलान किया था। कराची के DIG सैयद असद रजा के मुताबिक भीड़ में ज्यादातर युवा शामिल थे, जिनके हाथों में डंडे और पत्थर थे। भीड़ ने रेस्टोरेंट को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। रजा ने बताया कि कराची के बाकी KFC रेस्टोरेंट की सुरक्षा बढ़ी दी गई है।