वर्ल्ड अपडेट्स:न्यूयॉर्क टाइम्स ने 4 पुलित्जर अवॉर्ड जीते, न्यू यॉर्कर को 3; वाशिंगटन पोस्ट ने ट्रम्प शूटिंग केस की कवरेज के लिए पुरस्कार जीता
न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार ने 2024 में पत्रकारिता के लिए सोमवार को चार पुलित्जर अवॉर्ड जीते। वहीं, न्यू यॉर्कर मैगजीन ने तीन पुरस्कार जीते। इसमें फेंटेनाइल संकट, अमेरिकी सेना और पिछले साल गर्मियों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश जैसे मुद्दों को शामिल किया गया। पुलित्जर्स ने 2024 में पत्रकारिता के क्षेत्र में 15 कैटेगरी के साथ-साथ किताबों, संगीत और थिएटर समेत आठ आर्ट कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ लोगों को सम्मानित किया। पब्लिक सर्विस विनर को स्वर्ण पदक मिलता है। अन्य सभी विजेताओं को 15 हजार अमेरिकी डॉलर (12.63 लाख रुपए) मिलते हैं।