Monday, July 21, 2025
Latest:
International

वर्ल्ड अपडेट्स:ढाका एयरपोर्ट पर बांग्लादेश के एडवाइजर आसिफ महमूद के बैग में AK-47 की मैगजीन मिली

Share News

बांग्लादेश के ढाका एयरपोर्ट पर रविवार को देश की अंतरिम सरकार के एडवाइजर आसिफ महमूद साजिब भुइयां के बैग से AK-47 राइफल की मैगजीन मिली। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से जांच के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। आसिफ महमूद राजनयिक पासपोर्ट (नंबर डी00018185) पर इस्लामिक देशों के संगठन (OIC) की बैठक में भाग लेने के लिए मोरक्को के माराकेश जा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आसिफ महमूद ढाका एयरपोर्ट पर आइडेंटिफिकेशन और सिक्योरिटी चेक के लिए नौवें बोर्डिंग ब्रिज पर थे। स्कैनिंग के दौरान उनके कैरी-ऑन हैंड बैगेज में मेटल का सामान डिटेक्ट हुआ। स्कैनर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने आसिफ महमूद से बैग ले लिया और मैगजीन को उनके बैग से बाहर निकाला गया। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत अपने से सीनियर अधिकारियों को बुलाया। इसके बाद बांग्लादेशी सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी भी पहुंचे, लेकिन जांच के बाद आसिफ महमूद को तुर्किये एयरलाइंस की फ्लाइट TK-713 में जाने की इजाजत दे दी गई। इस फ्लाइट ने सुबह 7:08 बजे उड़ान भरी थी। आसिफ महमूद ने रविवार रात को फेसबुक पर एक पोस्ट में घटना पर अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास व्यक्तिगत और पारिवारिक सुरक्षा के लिए लाइसेंसी बन्दूक है। सुबह पैकिंग करते समय, मैंने गलती से एक मैगजीन अपने बैग में छोड़ दी। जब स्कैनिंग के दौरान पता चला, तो मैंने अपना बैग तुरंत प्रोटोकॉल अधिकारी को सौंप दिया। यह पूरी तरह से अनजाने में हुआ था।’ आसिफ ने कहा, ‘मैं सिर्फ एक मैगजीन से क्या कर सकता था? अगर मेरा कोई बुरा इरादा होता, तो मैं राइफल घर पर नहीं छोड़ता।’ हालांकि, इस घटना को लेकर न तो चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस और न ही गृह मंत्रालय के एडवाइजर लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) जहांगीर आलम चौधरी ने कोई बयान दिया है। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी आज की अन्य बड़ी खबरें… यूरोपीय देशों में हीटवेव, स्पेन में तापमान 46 डिग्री पहुंचा; जून में गर्मी ने 60 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा यूरोप के कई देश भीषण हीटवेव की चपेट में हैं। स्पेन में सबसे ज्यादा गर्मी है, जहां के ज्यादातर इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। स्पेन की राज्य मौसम विज्ञान एजेंसी AEMET के मुताबिक, एल ग्रैनाडो शहर में शनिवार को 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। AEMET के मुताबिक, स्पेन में जून के दौरान गर्मी ने 60 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले स्पेन के सेविले में आखिरी बार जून, 1965 में 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। स्पेन, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बोस्निया, हर्जेगोविना, हंगरी, सर्बिया, स्लोवेनिया और स्विटजरलैंड में हीटवेव जारी रहने की आशंका है। पुर्तगाल, इटली और क्रोएशिया में हीटवेव का रेड अलर्ट है। बार्सिलोना में, शनिवार को एक महिला सफाईकर्मी की गर्मी से मौत हो गई। इटली में बुजुर्गों, कैंसर रोगियों और बेघर लोगों में हीटस्ट्रोक के मामले बढ़ गए हैं। रोम ने 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए शहर के स्विमिंग पूल में फ्री सर्विस का ऐलान किया है। पश्चिमी बाल्कन के देशों में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया है। सर्बिया ने 19वीं सदी में तापमान रिकॉर्ड करना शुरू करने के बाद से अब तक का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया। स्लोवेनिया में, शनिवार को जून का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया। उत्तरी मैसेडोनिया में 27 जून को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *