Sunday, March 9, 2025
Latest:
International

वर्ल्ड अपडेट्स:ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स में पाकिस्तान दूसरे नंबर पर, 2024 में आतंकी हमले से 1099 की मौत

Share News

वैश्विक आतंकवाद सूचकांक (GTI) में पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है। 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान को बुर्किना फासो के बाद दूसरा सबसे ज्यादा आतंक प्रभावित देश बताया गया है, जबकि सीरिया तीसरे नंबर पर है। सिडनी स्थित इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यहां 2023 में 517 आतंकी घटनाएं हुईं थी, जबकि 2024 में ये बढ़कर 1099 हो गई। रिपोर्ट में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को लगातार दूसरे साल पाकिस्तान का सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन बताया गया। 2024 में इस ग्रुप ने 482 हमले किए, जिसकी वजह से 558 मौतें हुईं थी, जो 2023 के मुकाबले 91% ज्यादा हैं। पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान सबसे ज्यादा आंतक प्रभावित इलाके हैं। देश भर की कुल आतंकी घटनाओं में से 90% इसी इलाके में हुईं। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें… ट्रम्प ने मेक्सिको पर टैरिफ 1 महीने के लिए रोका, दो दिन पहले लगाया था 25% टैरिफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मेक्सिको पर लगाए गए 25% टैरिफ को एक महीने के लिए रोक दिया है। अब मेक्सिको को 2 अप्रैल तक अमेरिका एक्सपोर्ट होने वाले सामान पर टैरिफ नहीं देना होगा। हालांकि अभी तय यह साफ नहीं है कि यह आदेश कनाडा पर लागू होगा या नहीं। ट्रम्प ने दो दिन पहले कनाडा और मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसके अलावा फरवरी में चीन पर लगाए गए 10% टैरिफ को बढ़ाकर 20% कर दिया था। ट्रम्प के इस फैसले के विरोध में कनाडा ने अगले 21 दिनों में 155 अरब डॉलर की अमेरिकी आयात पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। डोनाल्ड ट्रम्प ने 1 फरवरी को भी कनाडा-मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने के लिए आदेश जारी किए थे। इसे 4 फरवरी से लागू होना था। बाद में ट्रम्प के साथ दोनों देशों के नेताओं ने बातचीत की। इसके बाद टैरिफ को अगले 30 दिनों के लिए टाल दिया गया था। पूर्व रूसी राष्ट्रपति ने मैक्रों को माइक्रोन कहा; रूस ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति के बयान की निंदा की रूस ने गुरुवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के उस भाषण की निंदा की है, जिसमें उन्होंने रूस को फ्रांस और यूरोप के लिए खतरा बताया था। रूसी राष्ट्रपति के निवास क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि मैक्रों का बयान बताता है कि फ्रांस यूक्रेन में युद्ध जारी रखना चाहता है। रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति का मजाक उड़ाते हुए उन्हें माइक्रोन कहा है। मैक्रों ने बुधवार एक भाषण में रूस को फ्रांस और यूरोप के लिए खतरा बताया था और यूक्रेन जंग को वैश्विक संघर्ष बताया था। दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि मैक्रों का बयान टकराव बढ़ाने वाला था। इसे किसी ऐसे नेता का भाषण नहीं माना जा सकता जो शांति के बारे में सोच रहा हो। मैक्रों बोले- पुतिन यूरोप और फ्रांस के लिए खतरा, सिर्फ देखते रहना और कुछ न करना पागलपन है फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि रूस से पूरे यूरोप की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है। अपने टेलीविजन भाषण में बुधवार को मैक्रों ने कहा कि पुतिन की लीडरशिप में रूस, फ्रांस और यूरोप के लिए खतरा बन गया है। सिर्फ देखते रहना और कुछ न करना पागलपन होगा। फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा कि वे यूरोपीय सहयोगियों को फ्रांस की परमाणु क्षमताओं की सुरक्षा देने पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं। मैक्रों ने कहा कि यूक्रेन और यूरोप की हर संभव मदद की जाएगी। इसके लिए फ्रांस को रक्षा पर अधिक खर्च करना होगा और यूक्रेन की मदद जारी रखेगा। मैक्रों ने कहा कि हम अमेरिका से साथ मिलने की उम्मीद करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होता है तो उस स्थिति के लिए भी यूरोप को तैयार रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *