Monday, April 7, 2025
Latest:
International

वर्ल्ड अपडेट्स:ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई बोले- हमला हुआ तो करारा जवाब देंगे, ट्रम्प ने बमबारी की धमकी दी थी

Share News

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने कहा है कि ईरान किसी भी तरह के हमले का करारा जवाब देगा। इससे पहले ट्रम्प ने धमकी दी थी कि अगर ईरान परमाणु समझौते के लिए तैयार नहीं हुआ तो उसपर बमबारी की जाएगी। खामेनेई ने रविवार को लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका, इजराइल से उनकी हमेशा से दुश्मनी रही है। वे हम पर हमला करने की पहले भी धमकी देते रहे हैं लेकिन ऐसा होगा नहीं। लेकिन अगर वे ऐसी शरारत करते हैं तो उन्हें इसका करारा जवाब मिलेगा। इससे पहले, खामेनेई ने साफ कर दिया था कि ईरान अमेरिका से किसी भी तरह की प्रत्यक्ष वार्ता के लिए तैयार नहीं है, मध्यस्थता के जरिए ही वह बातचीत कर सकता है। खामेनेई ने इजराइल के गाजा पर लगातार किए जा रहे हमलों की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह दुष्ट समूह पूरी तरह से फिलिस्तीन से समाप्त करना चाहता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *