International

वर्ल्ड अपडेट्स:इमरान खान की पूर्व पत्नी रहेम खान ने नई पार्टी लॉन्च की, कहा- वंशवादी राजनीति को खत्म करूंगी

Share News

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी रेहम खान ने मंगलवार को अपनी नई राजनीतिक पार्टी ‘पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी’ के गठन की घोषणा की है। कराची प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रेहम खान ने कहा- मैंने पहले कभी कोई राजनीतिक पद स्वीकार नहीं किया। मैं सिर्फ एक इंसान (इमरान खान) के लिए एक बार किसी पार्टी में शामिल हुई थी, लेकिन आज मैं अपनी शर्तों पर खड़ी हूं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जनता की आवाज बनेगी। रेहम ने पाकिस्तान की मौजूदा राजनीतिक हालात पर असंतोष जताते हुए कहा- यह सिर्फ एक पार्टी नहीं, बल्कि राजनीति को सेवा में बदलने का आंदोलन है।” उन्होंने बताया कि कराची प्रेस क्लब ने मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया था, इसलिए उन्होंने यहीं से अपनी पार्टी की घोषणा करने का फैसला किया। रेहम ने कहा- 2012 से 2025 तक मैंने जो पाकिस्तान देखा, वहां आज भी साफ पानी और बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है। यह अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने पाकिस्तान की वंशवादी राजनीति पर तंज करते हुए कहा कि उनकी पार्टी बिना किसी बाहरी सपोर्ट के बनाई गई है। हमारी पार्टी का कोई भी सदस्य एक साथ चार निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव नहीं लड़ेगा। हम राजनीतिक खेल खेलने नहीं आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *