वर्ल्ड अपडेट्स:इजराइली पीएम नेतन्याहू अगले हफ्ते अमेरिका जाएंगे; ट्रम्प से गाजा जंग रोकने पर बात होगी
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अगले सोमवार को वॉशिंगटन डीसी का दौरा करेंगे। यहां वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। यह जानकारी न्यूज एजेंसी AP ने अमेरिकी प्रशासन के एक अधिकारी के हवाले से दी है। यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब राष्ट्रपति ट्रम्प गाजा में जंग खत्म कराने और युद्धबंदियों की रिहाई के लिए इजराइली सरकार पर दबाव बढ़ा रहे हैं। नेतन्याहू का यह दौरा इजराइल के रणनीतिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर के वॉशिंगटन दौरे के तुरंत बाद हो रहा है। डर्मर ने इस हफ्ते अमेरिकी अधिकारियों से गाजा सीजफायर , ईरान और अन्य मुद्दों पर बातचीत की थी। पिछले हफ्ते शुक्रवार को ट्रम्प ने मीडिया को बताया था कि गाजा में अगले एक हफ्ते के भीतर सीजफायर हो जाएगा।