वर्ल्ड अपडेट्स:अमेरिकन एयरलाइन्स के विमान में एयरपोर्ट पर आग लगी; 172 यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित
अमेरिका के डेनवर में गुरुवार को अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान के इंजन में आग लग गई। विमान डेनवर के एयरपोर्ट पर खड़ा था। आग लगने से विमान में धुआं भर गया, जिससे यात्रियों को विमान के विंग पर उतरना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 1006 में 172 यात्री सवार थे। एयरलाइन के मुताबिक यात्रियों और 6 क्रू मेंबर्स को गेट पर ही बाहर निकाल लिया गया। विमान ने कोलोराडो स्प्रिंग्स से डलास-फोर्ट वर्थ के लिए उड़ान भरी थी। अमेरिकन एयरलाइंस का ये विमान बोइंग 737-800 है। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि हादसे में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है। एयरलाइन ने आग पर जल्द काबू पाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी का धन्यवाद किया।