Wednesday, April 16, 2025
Latest:
Entertainment

‘वन डायरेक्शन’ फेम सिंगर लियन पेन की मौत:होटल की बालकनी से गिरे, कमरे में बिखरा मिला सामान, ड्रग्स के नशे में होने की आशंका

Share News

ब्रिटिश पॉपबैंड ‘वन डायरेक्शन’ के एक्स मेंबर और इंग्लिश सिंगर लियम पेन का निधन हो गया। 31 साल के लियम अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के एक होटल की बालकनी से गिर गए। लियम अपने एक्स बैंडमेट नायल होरन के एक म्यूजिक प्रोग्राम में भाग लेने के लिए अर्जेंटीना पहुंचे थे। दोनों ने हाल ही में साथ में स्टेज पर परफॉर्म किया था। घटना 16 अक्टूबर को स्थानीय समयानुसार शाम करीब 5 बजे हुई। मामले पर अर्जेंटीना पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि म्यूजिशियन की मौत होटल की तीसरी मंजिल से गिरने से हुई है। नशे में होने की संभावना
हालांकि, इस घटना के वक्त होटल में मौजूद रहे लोगों को कहना है कि लियम होटल की लॉबी में कुछ अजीब सा बिहेव कर रहे थे। संभावना जताई जा रही है कि वो नशे में थे। खुद लियम ने भी एक पुराने इंटरव्यू में नशे की लत और मेंटल हेल्थ के साथ अपने स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की थी। 2021 में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि ‘वन डायरेक्शन’ टूर के दौरान उन्होंने सुसाइड करने के विचार आते थे। फैंस का दावा- सिंगर का मर्डर हुआ
वहीं सोशल मीडिया पर लियम का एक वीडियो वायरल है जो उनकी मौत से एक घंटे पहले का है। इसे लियम ने अपने स्नैपचैट पर पोस्ट किया था। इसमें उनके रूम में एक टिक-टॉकर भी नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी वायरल हैं जिन्हें उस कमरे का बताया जा रहा है जिसमें लियम ठहरे थे। वहां पर काफी सामान टूटी-फूटी हालत में मिला है। कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि सिंगर का मर्डर हुआ है। फेक वीडियो भी वायरल
एक वीडियो भी वायरल है जिसमें एक शख्स बालकनी से गिरता नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये लियम ही हैं। हालांकि, यह पिछले साल मैक्सिको में हुई एक घटना का है, जिसमें आग से बचने की कोशिश में एक शख्स अपने अपार्टमेंट की बालकनी से गिर गया था। कई बड़े सिंगर ने जताया शोक
लियम को उनके गानों ‘किस यू’, ‘मैजिक’, ‘परफेक्ट’ और ‘फॉर यू’ के लिए जाना जाता था। लियम की मौत पर चार्ली पुथ, पेरिस हिल्टन और जेडवर्ड जैसे बड़े सेलेब्स ने शोक जताया है। ……………………………. एंटरटेनमेंट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… 1. सिमी गरेवाल @77: एक्ट्रेस बनने के लिए भूख हड़ताल की:शशि कपूर के साथ न्यूड सीन पर मचा बवाल, रतन टाटा के साथ रहा अफेयर लुधियाना में रहने वाले इंडियन आर्मी के ब्रिगेडियर जे.एस.गरेवाल की 5 साल की बेटी ने सुपरस्टार राज कपूर की फिल्म ‘अवारा’ देखी। यह फिल्म देखकर उसने मन बना लिया कि वो फिल्मों में जाएगी। पूरी खबर पढ़ें… 2. अनीस बज्मी बोले- क्लैश को लेकर अजय-रोहित से चर्चा नहीं:कहा- भूल-भुलैया-3 में सब कुछ पहले से बेहतर, म्यूजिक को अलग लेवल पर ले गए भूल भुलैया-3 एक नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसका अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन से क्लैश होगा। भूल भुलैया-3 के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में बॉक्स ऑफिस टक्कर की बात की है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *