Sunday, July 20, 2025
Latest:
Entertainment

वक्फ कानून से हुई हिंसा से अटकी विवेक अग्निहोत्री की:कहा- पुलिस-सरकार से मदद नहीं मिली, मुर्शिदाबाद हिंसा के बीच चल रही थी द दिल्ली फाइल्स की शूटिंग

Share News

वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में लगातार हिंसा जारी है। हिंसा में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 पुलिसकर्मी घायल हो चुके हैं। मुर्शिदाबाद में ही विवेक अग्निहोत्री बीते कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म द दिल्ली फाइल्स की शूटिंग कर रहे थे। हालांकि अब उनका कहना है कि स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि वहां फिल्म की शूटिंग कर पाना नामुमकिन है। साथ ही डायरेक्टर ने कहा है कि उन्हें शूटिंग करने के लिए सरकार और पुलिस की कोई मदद नहीं मिल रही है। उन्होंने एक पोस्ट में पश्चिम बंगाल की तुलना कश्मीर से भी की है। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में अपने ऑफिशियल X प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर लिखा है, हमारी नई फिल्म द दिल्ली फाइल्स मुर्शिदाबाद पर बन रही है। और यहां शूटिंग करना नामुमकिन है। न तो सरकार और न ही पुलिस हमारी मदद कर रही है, जैसे ये कोई दूसरा देश हो। अब हमें फिल्म का सेट मुंबई में बनाकर शूट करना पड़ेगा। डेमोग्राफी इम्बैलेंस ही असल खतरा है। अगली पोस्ट में उन्होंने लिखा है, क्या बंगाल नया कश्मीर है। जब हमने द दिल्ली फाइल्स की कहानी मुर्शिदाबाद में बनाई, तो मुझे लगा था कि डेमोग्राफी बदलाव से एक न एक दिन हिंसा होगी, लेकिन इतनी जल्दी होगी ये नहीं पता था। बिल्कुल वैसे ही जैसा हमने शूट किया है। कुछ समय बाद डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने हिंसा का एक वीडियो भी शेयर किया है। दंगों वाले इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है, द दिल्ली फाइल्सः बंगाल चैप्टर जल्द ही। नहीं ये कोई फिल्म का सीन नहीं बल्कि असल है। बताते चलें कि वक्फ कानून आने के बाद से ही 10 अप्रैल से पश्चिम बंगाल में हिंसा जारी है। वक्फ कानून के विरोध में शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, नॉर्थ 24 परगना, हुगली और मालदा जिलों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए। वाहनों को आग लगाई और दुकानों-घरों में तोड़फोड़ कर लूट भी की गई। अबतक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। 15 पुलिसकर्मी घायल हैं। 150 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के हिंसाग्रस्त इलाकों में 1600 जवान तैनात किए हैं। 300 के करीब BSF जवान हैं। कुल 21 कंपनियां की तैनात की गई हैं। हिंसाग्रस्त वाले इलाकों में इंटरनेट बैन है। धारा 144 भी लागू है। राज्य में वक्फ कानून के विरोध में 10 अप्रैल से हिंसा जारी है। विवेक अग्निहोत्री की बात करें तो द कश्मीर फाइल्स की कामयाबी के बाद वो द दिल्ली फाइल्स लेकर आ रहे हैं। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर जैसे कई कलाकार हैं। फिल्म को 15 अगस्त 2025 में रिलीज किया जाना है, हालांकि शूटिंग में रुकावट होने पर डेट बदली जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *