Sports

लॉर्ड्स टेस्ट में दिमुथ करुणारत्ने का अर्धशतक:श्रीलंका ने चौथे दिन पहले सेशन में 2 विकेट गंवाए; लंच तक स्कोर 136/4

Share News

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। मुकाबले के चौथे दिन लंच तक श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर 136 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड टीम दूसरी पारी में 251 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने श्रीलंका को पहली पारी की बढ़त के आधार पर जीत के लिए 483 रन का टारगेट दिया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 427 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका 196 रन ही बना सका। पहले सेशन के बाद एंजलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल नाबाद लौटे। दिमुथ करुणारत्ने ने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया। उन्होंने 129 बॉल पर 55 रन की पारी खेली। उनका यह 38वां टेस्ट अर्धशतक है।निशान मदुष्का 13, पाथुम निसांका 14 और प्रबाथ जयसूर्या 3 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की ओर से अब तक ओली स्टोन ने 2 विकेट झटके। गस एटकिंसन और क्रिस वोक्स को 1-1 विकेट मिला। इंग्लैंड की दूसरी पारी
इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में रूट (103) के अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। हैरी ब्रूक ने 37, जैमी स्मिथ ने 26 और बेन डकेट ने 24 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से असिथा फर्नांडो और लहिरु कुमारा ने 3-3 विकेट झटके। प्रबाथ जयसूर्या और मिलन रत्नायके को 2-2 विकेट लिए। पहले दिन भी रूट ने लगाया शतक इंग्लैंड ने पहले दिन टॉस हारकर पहले बैटिंग की। टीम ने 216 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन रूट एक एंड पर टिके रहे। उन्होंने हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ के साथ पार्टनरशिप कर टीम को 200 के पार पहुंचाया। रूट दिन का खेल खत्म होने से पहले 143 रन बनाकर आउट हुए। यह उनके करियर का 33वां शतक रहा। पढ़ें पूरी खबर… दूसरे दिन इंग्लैंड 256 रन से आगे दूसरे दिन इंग्लैंड से तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने शतक लगा दिया। एटकिंसन की सेंचुरी के दम पर टीम ने पहली पारी में 427 रन बना दिए। श्रीलंका टीम अपनी पहली पारी में 196 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने दूसरे ही दिन अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 25 रन भी बना लिए। इस तरह उन्हें 256 रन की बढ़त मिली। पढ़ें पूरी खबर… तीसरे दिन रूट ने टेस्ट करियर की 34वीं सेंचुरी लगाई दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन जो रूट ने अपने टेस्ट करियर की 34वीं टेस्ट सेंचुरी लगाई। रूट ने 121 बॉल पर 103 रन की पारी खेली। उन्होंने इस टेस्ट की पहली पारी में भी 143 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इसके साथ ही रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *