Monday, July 21, 2025
Latest:
Sports

लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन एटकिंसन का शतक:इंग्लैंड 427 रन बनाकर ऑलआउट, रूट ने 33वीं सेंचुरी लगाई; फर्नांडो को 5 विकेट

Share News

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। शुक्रवार को मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड से तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने शतक लगा दिया। एटकिंसन की सेंचुरी के दम पर टीम ने पहली पारी में 427 रन बना दिए। टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड से जो रूट ने अपने करियर का 33वां शतक लगाया था। उन्होंने 143 रन की पारी खेली। श्रीलंका से तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो ने 5 विकेट लिए। श्रीलंका ने पहले सेशन में अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी है। पहले दिन इंग्लैंड ने गंवाए थे 7 विकेट
इंग्लैंड ने पहले दिन 7 विकेट खोकर 358 रन बनाए थे। दूसरे दिन गस एटकिंसन ने 74 और मैथ्यू पॉट्स ने 20 रन के स्कोर से अपनी-अपनी पारी आगे बढ़ाई। एटकिंसन ने तेजी से रन बनाना जारी रखा और अपने करियर की पहली सेंचुरी लगा दी। एटकिंसन 115 बॉल पर 118 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पॉट्स के साथ 85 रन की पार्टनरशिप की थी। इससे पहले उन्होंने जो रूट के साथ 92 रन की साझेदारी भी की थी। रत्नायके ने पकड़ा बेहतरीन डाइविंग कैच
एटकिंसन इंग्लैंड के 9वें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें असिथा फर्नांडो ने शॉर्ट पिच बॉल फेंकी, एटकिंसन ने पुल शॉट खेला। गेंद बाउंड्री की ओर जा रही थी, तभी मिलन रत्नायके ने पीछे की हवा में डाइव लगाई और बेहतरीन कैच पकड़ लिया। एटकिंसन ने 118 रन की पारी में 14 चौके और 4 सिक्स लगाए। फर्नांडो ने लिए 5 विकेट
इंग्लैंड के लिए आखिर में मैथ्यू पॉट्स ने 21, ओली स्टोन ने 15 और शोएब बशीर ने 7 रन बनाए। टीम ने 102 ओवर बैटिंग कर 427 रन बनाए। श्रीलंका से तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो ने 5 विकेट लिए। मिलन रत्नायके और लहिरु कुमारा को 2-2 सफलताएं मिलीं, जबकि प्रबाथ जयसूर्या ने एक विकेट लिया। पहले दिन रूट ने लगाया शतक इंग्लैंड ने पहले दिन टॉस हारकर पहले बैटिंग की। टीम ने 216 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन रूट एक एंड पर टिके रहे। उन्होंने हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ के साथ पार्टनरशिप कर टीम को 200 के पार पहुंचाया था। रूट दिन का खेल खत्म होने से पहले 143 रन बनाकर आउट हुए। यह उनके करियर का 33वां शतक रहा। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *