Friday, July 25, 2025
Technology

लॉन्च कारों में 90% ईवी, ये सभी प्रीमियम:कारें सेफ ड्राइविंग में मदद करेंगी, ऑटो मोड ड्राइवर को फ्री रखेगा

Share News

देश की ऑटोमेटिव इंडस्ट्री में नई जंग शुरू हो रही है। इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्केट हथियाने के लिए परंपरागत मोटर इंजन कंपनियों और न्यू एनर्जी व्हीकल कंपनियों के बीच होड़ शुरू हो गई है। इसकी झलक भारत मंडपम में चल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में मिल रही है। यहां मारुति, ह्युंडई मोटर्स, किआ मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी परंपरागत मोटर कंपनियों ने भी ईवी लॉन्च की है। खास ट्रेंड यह दिखता है कि असल लड़ाई प्रीमियम सेगमेंट पर कब्जे की है। एक्सपो में कुल लॉन्च 20 कारों में 90% से अधिक ईवी हैं। इस सेगमेंट में भी 80% एसयूवी हैं। इसकी वजह प्रीमियमाइजेशन है। प्रीमियम प्रोडक्ट्स की बिक्री से कंपनियों की बैलेंस शीट भी सुधर रही है। 2024 में देश में गाड़ियों की बिक्री 4% ही बढ़ी, लेकिन ऑटो कंपनियों की आय 7% बढ़ी। 7 बड़ी कंपनियों की आय में प्रीमियम सेगमेंट खासकर एसयूवी की बिक्री के चलते 10% से अधिक की तेजी रही। 7 ट्रेंड : कारें सेफ ड्राइविंग में मदद करेंगी, ऑटो मोड ड्राइवर को फ्री रखेगा ईवी मैन्युफैक्चरिंग का ट्रेंड बढ़ने जा रहा बीवाईडी इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस के वाइस प्रेसीडेंट राजीव चौहान कहते हैं- ‘भारत में ईवी मैन्युफैक्चरिंग का ट्रेंड तेजी से बढ़ने जा रहा है। बीते साल में भारत में एक लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक पैसेंजर कारें बिकीं। यह इंडस्ट्री का टर्निंग प्वाइंट हैं और आने वाले दिनों में ईवी की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ने जा रही है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *