लेमनग्रास,तुलसी,कपूर और सिट्रेनेला से बना नेचुरल वैसलीन,बच्चों के लिए सुरक्षित
Mosquitoes Vaseline: अब जैसे-जैसे मौसम बदल रहा है, वैसे ही मच्छरों का प्रकोप भी लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में कन्नौज के इत्र व्यापारी ने मच्छरों से बचने की वैसलीन बनाई है, जो पूरी तरह से नेचुरल है. शरीर पर लगने के बाद यह सुगंध के साथ बॉडी को मॉइश्चराइज करेगी, साथ ही मच्छर को करीब नहीं आने देगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह रहेगा कि इसमें सभी नेचुरल चीजों का प्रयोग हुआ है, जिस कारण छोटे बच्चों के शरीर पर भी अगर यह लगा दी जाए तो उसे नुकसान नहीं होगा. वहीं जेली जैसे दिखने वाली यह वैसलीन खुशबू में भी बहुत लाजवाब है. इसमें लेमनग्रास का प्रमुख रोल है, वहीं कई और चीजों को मिलाकर यह तैयार की गई है. रिपोर्ट- अंजली शर्मा