लू के थपेड़ों को बेअसर करती यह हरी सब्जी, इसे आज ही करें डाइट में शामिल
Share News
गर्मियों के मौसम में कुल्फा के साग को अपनी डाइट में शामिल कर लें. कुल्फा में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. यह शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है. लू लगने से बचाता है. कुल्फा को नियमित खाने पर यह शरीर में नमी बनाए रखता है.