Monday, March 10, 2025
Latest:
Sports

लीजेंड्स 90 लीग…हेमराज ने जड़े 6 छक्के और 8 चौके:गुजरात ने बिग-बॉयस को 6 विकेट से हराया; राजस्थान-किंग्स की टाइट गेंदबाजी से दुबई-जॉइंट्स साफ

Share News

रायपुर में शुक्रवार को लीजेंड-90 लीग के दूसरे दिन राजस्थान किंग्स और दुबई जॉइंट्स के बीच मुकाबला हुआ। राजस्थान-किंग्स की टाइट गेंदबाजी से दुबई-जॉइंट्स की टीम साफ हो गई। राजस्थान-किंग्स ने 111 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि धीमी बल्लेबाजी से दुबई-जॉइंट्स को 4 रनों से हारना पड़ा। वहीं दूसरे मैच में गुजरात ने बिग-बॉयस को 6 विकेट से हराया। बिग-बॉयस 15 ओवर में 123 रन ही बना सकी, जबकि गुजरात के चंद्रपाल हेमराज ने आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके जड़े। 32 गेंदों में 74 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। ये मैच शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। अब पढ़िए पहले मैच के हाइलाइट्स शुक्रवार शाम 4 बजे से राजस्थान किंग्स और दुबई जॉइंट्स के बीच मुकाबला शुरू हुआ। टॉस जीतकर राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। शुरुआत कुछ खास नहीं रही। ल्यूक फ्लेचर की दूसरी ही गेंद पर गौरव तोमर अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि फिल मस्टर्ड ने दूसरा छोर संभाले रखा। इस दौरान जय किशन कोशवाल के साथ मिलकर कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन छठे ओवर में रवि बल्हारा ने 22 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर उन्हें भी पवेलियन भेज दिया। इसके बाद जयकिशन कोशवाल ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 25 रन के स्कोर पर वह भी दीपांश कुमार का शिकार हो गए। धड़ाधड़ विकेट गिरने से राजस्थान की टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई। अंत में रजत सिंह ने पारी को कुछ हद तक संभाला। 18 गेंदों में 30 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। टीम को 111 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दुबई जॉइंट्स की कमजोर बल्लेबाजी वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुबई जॉइंट्स ने भी रिचर्ड लेवी के रूप में दूसरी ही गेंद ने अपना पहला विकेट गंवा दिया, लेकिन उनके साथ बल्लेबाजी करने आए केविन ओ ब्रायन ने एक छोर मजबूती से संभाले रखा। उन्होंने 34 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 55 रनों की पारी खेली। इस समय तक मैच पूरी तरह से दुबई जॉइंट्स की पकड़ में नजर आ रहा था, लेकिन राजस्थान की कसी हुई गेंदबाजी के आगे दुबई की एक न चली। हालांकि किथुरुआन विथांगे ने टीम के लिए 25 रन जरूर जोड़े, लेकिन टीम की धीमी बल्लेबाजी से टीम 4 रनों से हार गई। 3 ओवर में 2 विकेट चटकाने वाले अंकित राजपूत को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। इस फॉर्मेट को खेलकर बहुत मज़ा आ रहा- सुदीप त्यागी वहीं मैच का आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण ओवर डाल रहे सुदीप त्यागी ने कहा कि मेरा सिंपल प्लान था कि मुझे यॉर्कर ही डालने हैं। बीच-बीच में थोड़ी वेरिएशन करनी है। विकेट आज थोड़ा धीमा था। इस फॉर्मेट को खेलकर बहुत मज़ा आ रहा है। ऐसे में टीम की जीत में योगदान दे पाना शानदार अनुभव है। गुजरात ने जीता मैच, चंद्रपाल हेमराज ने जड़े 6 छक्के गुजरात सैंप आर्मी ने शानदार शुरुआत करते हुए बिग बॉयस की टीम पर 18 गेंद शेष रहते एक आसान जीत दर्ज की। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बिग बॉयस की टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती नजर आई। महज 19 रनों पर सन्नी सिंह और कप्तान ईशान मल्होत्रा के रूप में अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया, जिसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नमन शर्मा बिग बॉयस के इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने टीम को संभालने की कोशिश की। उन्होंने 29 गेंदों में 5 छक्कों और 2 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 52 रन टीम के खाते में जोड़े, लेकिन बाकी खिलाड़ियों से उनको कोई साथ नहीं मिला। गुजरात की धारदार गेंदबाजी के आगे बिग बॉयस निर्धारित 15 ओवर में 123 रन ही बना सकी। गुजरात की ओर से मिगल कमिंस ने शानदार गेंदबाजी की। 3 ओवर में मात्र 10 रन देकर 2 विकेट झटके। हेमराज ने 6 छक्के और 8 चौके जड़े वहीं जवाब में गुजरात सैंप आर्मी के दोनों ही सलामी बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी और चंद्रपाल हेमराज शुरुआत से ही आक्रामक दिखे। गोस्वामी ने 22 रन बनाए तो हेमराज ने 6 छक्के और 8 चौके की मदद से 32 गेंदों में ताबड़तोड़ 74 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। गुजरात ने बड़ी आसानी से 6 विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लिया। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। बिग बॉयस की ओर से जितेंद्र गिरी मात्र एक ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। 2 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट झटके। …………………………………….. इससे संबंधित और भी खबर पढ़ें…. रायपुर में आज से लीजेंड्स-90 क्रिकेट…उर्वशी रौतेला पहुंची: सुरेश रैना और शिखर धवन के बीच पहला मुकाबला; लीग मैच के लिए एंट्री फ्री रायपुर में लीजेंड्स 90 क्रिकेट सीरीज आज से शुरू होने जा रही है। एक्ट्रेस मॉडल उर्वशी रौतेला इस इवेंट में परफॉर्म करने रायपुर पहुंची हैं। गुरुवार की सुबह रायपुर एयरपोर्ट पर रौतेला को स्पॉट किया गया। रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में उर्वशी परफॉर्म करेंगी। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *