लिवर पर डबल अटैक कर सकता है पैकेट में बंद ये क्रंची चीजें,
Chips Kurkure damage liver: हमारा खान-पान इतना अनहेल्दी हो गया है कि हम तनिक भी परवाह नहीं करते कि हम क्या खा रहे हैं. हमारे सामने जो भी चीज पेश की जाती है, उन सबका हम दावत उड़ा देते हैं लेकिन ये चीजें हमारे लिवर को डैमेज कर देता है. पैकेट में बंद चिप्स, कुरकुरे, फ्रेंच फ्राई जैसी क्रंची चीजें भी ऐसी ही होती है. अपोलो अस्पताल बेंगलुरु की क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट डॉ. प्रियंका रोहतगी ने न्यूज 18 से बातचीत में ऐसे फूड से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया.