लिवर को डिटॉक्स करने में चमत्कारी हैं ये 9 फूड्स, शरीर का जहर कर देंगे साफ !
Best Foods To Detox Liver: आज के दौर में अधिकतर लोग जंक फूड्स जमकर खा रहे हैं. गलत खानपान की वजह से लोगों के लिवर में गंदगी जमा हो जाती है, जिसे डिटॉक्स करना बेहद जरूरी है. लिवर में टॉक्सिन्स जमा होने से कई बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. कई फूड्स में लिवर में जमा जहर साफ करने की क्षमता होती है. इन फूड्स के बारे में सभी को जान लेना चाहिए.