Tuesday, April 29, 2025
Latest:
International

लाल सागर में 4 दिन से जल रहा जहाज:ग्रीस के ऑयल कंटनेर पर हूतियों ने किया था हमला; अब तेल के रिसाव का खतरा

Share News

लाल सागर में ग्रीस के एक जहाज पर चार दिन से आग लगी हुई है। इस जहाज पर गुरुवार को यमन के हूती विद्रोहियों ने हमला किया था। इसके बाद जहाज पर आग लग गई थी, जिसे अभी तक नहीं बुझाया जा सका है। लाल सागर में यूरोपियन यूनियन की नौसेना के एस्पाइड्स मिशन ने सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट पर यह जानकारी दी। एस्पाइड्स मिशन टीम ने जहाज के डेक से धुआं निकलते हुए फोटो शेयर की है। जहाज के मुख्य डेक पर पांच जगह आग लगी हुई है। इसके अलावा, जहाज के सुपरस्ट्रक्चर का एक हिस्सा भी आग की चपेट में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहाज पर 1.5 लाख टन क्रूड ऑयल है। जहाज के क्षतिग्रस्त होने से तेल रिसाव हो सकता है, जिससे पर्यावरण को भी खतरा है। फिलहाल जहाज से तेल लीक होने की कोई सूचना नहीं है। हूती विद्रोहियों ने गुरुवार को इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। ईरान से जुड़े हूती विद्रोहियों का एक समूह, इजराइल – हमास के बीच जारी जंग में फिलीस्तिनियों के समर्थन में हमले कर रहा है। वह इजराइल पर युद्ध रोकने का दबाव बना रहा है। इजराइल पर जंग रोकने का दबाव बनाने के लिए हमले कर रहे हैं हूती विद्रोही
हूती विद्रोही लगातार जहाजों को निशाना बनाकर इजराइल पर युद्ध को खत्म करने का दबाव बना रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में हूती विद्रोहियों ने लाल सागर और उसके आसपास 100 से ज्यादा हमले किए हैं। इन हमलों से बचने के लिए नवंबर से दुनियाभर के कॉमर्शियल जहाज लाल सागर के बदले अफ्रीका से होते हुए गुजर रहे हैं। इसके साथ ही हूती विद्रोही हिंद महासागर में भी हमले कर रहे हैं। हूती विद्रोहियों ने जून में यूएन एजेंसी से जुड़े 9 लोगों को बंधक भी बना लिया था। बंधक बनाए गए लोगों में यूएन ह्यूमन राइट्स एजेंसी, वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के स्टाफ और यूएन के स्पेशल एम्बेसडर के कार्यालय में काम करने वाला एक व्यक्ति भी शामिल था। कौन हैं हूती विद्रोही यह खबर भी पढ़े… इजराइल ने हिजबुल्लाह पर 100 फाइटर जेट्स से अटैक किया:कहा- हमले की आशंका थी, जवाब में हिजबुल्लाह ने 320 रॉकेट दागे इजराइल ने रविवार सुबह दक्षिणी लेबनान में 100 फाइटर जेट्स से हिजबुल्लाह की रॉकेट लॉन्चिंग साइट्स पर अटैक किया। फाइटर जेट्स ने 40 से अधिक जगहों को निशाना बनाया। इजराइल ने दावा किया है हिजबुल्लाह इजराइल पर हमले की तैयारी कर रहा था। इसलिए उसने हमले को नाकाम करने के लिए ये स्ट्राइक की है। पूरी खबर पढ़े…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *