Entertainment

लाइव परफॉर्म करते हुए स्टेज पर गिरीं विद्या बालन:खुद को संभालकर तुरंत पूरा किया स्टेप, बोलीं- माधुरी के भरोसे ही परफॉर्म किया

Share News

शुक्रवार को कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का गाना ‘आमी जे तोमर’ का नया वर्जन रिलीज किया गया। मुंबई में हुए एक इवेंट में इस गाने को लॉन्च करते हुए विद्या बालन औऱ माधुरी दीक्षित ने इसी गाने पर लाइव परफॉर्मेंस दी। इस परफॉर्मेंस के दौरान विद्या का पांव साड़ी में फंसा और वो स्टेज पर गिर पड़ीं। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस मोमेंट को बड़ी ही खूबसूरती से हैंडल करते हुए डांस स्टेप में बदल दिया। गिरते ही स्टेज पर बैठ गईं विद्या
मुंबई के रॉयल ओपेरा हाउस में रखे गए इस सॉन्ग लॉन्चिंग इवेंट में कार्तिक, विद्या और माधुरी समेत फिल्म के मेकर्स भी मौजूद थे। यहां विद्या और माधुरी ने गाने पर परफॉर्म करते हुए इसे लॉन्च किया। इसी परफॉर्मेंस के दौरान विद्या डांस करते हुए स्टेज पर गिरीं और जमीन का बैठ गईं। हालांकि, उन्होंने तुरंत इस पल को संभाल लिया और किसी को महसूस नहीं होने दिया कि उनके साथ क्या हुआ है। माधुरी संग स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए बड़ी बात: विद्या
परफॉर्मेंस के बाद विद्या ने कहा कि इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ काम करना उनके लिए सम्मान की बात है। विद्या ने बताया कि उनकी बहन ने उनसे कहा- ‘तुम कभी माधुरी जैसा बनना चाहती थीं और आज उनके साथ डांस कर रही हो, क्या यह बड़ी बात नहीं है?’ एक्ट्रेस आगे बोलीं- आज भी देखिए मैं स्टेज पर गिर गई, लेकिन फिर उठकर मैंने परफॉर्म किया माधुरी जी के भरोसे।’ यूजर्स बोले- जो गिरते ही संभल जाए वो विद्या बालन
इस वायरल वीडियो को देखकर जहां कई लोगों ने विद्या की तारीफ की है, तो वहीं कुछ का कहना है कि यह एक पब्लिसिटी स्टंट था। एक यूजर ने लिखा- ‘जो गिरते ही संभल जाए उसे विद्या बालन कहते हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘विद्या ने जिस अंदाज में उस मोमेंट को संभाला देखकर मजा ही आ गया।’ वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, ‘आजकल गिरना ट्रेंड बन चुका है।’ फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म का क्लैश रोहित शेट्‌टी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *